Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राज्यपाल ने दिलाई आतंकवाद विरोधी शपथ

लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाधी की पुण्य तिथि पर राजभवन

By Edited By: Updated: Thu, 21 May 2015 01:19 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाधी की पुण्य तिथि पर राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शाति, सामाजिक सदभाव कायम करने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों का विरोध करने की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने कहा कि शपथ लेना आसान है किन्तु उसके अनुसार आचरण करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प के साथ एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिये।

राज्यपाल ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय राजीव गाधी को श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाधी की पुण्य तिथि है। 1991 में एक चुनाव प्रचार सभा में आतंकवादी घटना के कारण उनका निधन हुआ था। पूरा देश 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाता है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इन्दिरा गाधी और स्वर्गीय राजीव गाधी दोनों मां-बेटे, प्रधानमंत्री रहते हुए आतंकवाद का शिकार हुए।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें