अब सनफीस्ट के पास्ता में ज्यादा मिला सीसा
मैगी नूडल्स के बाद अब सनफीस्ट ट्राई कलर पास्ता में भी सीसा (लेड) की मात्रा अधिक पायी गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लिए गए नमूने को जांच के बाद असुरक्षित घोषित कर दिया गया।
By Ashish MishraEdited By: Updated: Thu, 20 Aug 2015 09:58 PM (IST)
लखनऊ। मैगी नूडल्स के बाद अब सनफीस्ट ट्राई कलर पास्ता में भी सीसा (लेड) की मात्रा अधिक पायी गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लिए गए नमूने को जांच के बाद असुरक्षित घोषित कर दिया गया। कंपनी पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त से अनुमति मांगी गई है।
पास्ता में लेड की मात्रा 2.5 पार्टिकल प्रति मिलियन (पीपीएम) होनी चाहिए, लेकिन उमराव आयल मिल कंपाउंड फजलगंज से नौ जून को लिया गया सनफीस्ट कंपनी के पास्ता के नमूने में इसकी मात्रा 4.043 पीपीएम पायी गई। इसी तरह गोविंद नगर से लिया गया रामाज शर्बत मुफर्रा का नमूना भी असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। इसमें एल्यूमिनियम का वर्क पाया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी एसएसएच आब्दी ने बताया कि पास्ता और शर्बत के मामले में खाद्य सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर स्पेशल सीजीएम के यहां मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।