Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आगे से सैलून के इस्तेमाल से पहले सोचेंगे

लखनऊ :आरडीएसओ की गवर्निग काउंसिल में हिस्सा लेने आए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने यह भी कहा क

By Edited By: Updated: Tue, 06 Sep 2016 07:12 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ :आरडीएसओ की गवर्निग काउंसिल में हिस्सा लेने आए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने यह भी कहा कि उनके सैलून से यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसका वह ख्याल रखेंगे। दरअसल, दिल्ली से आठ अधिकारियों के सैलून भी आए हैं, जबकि लखनऊ में भी चार सैलून पहले से मौजूद थे। मंगलवार सुबह 12 सैलून की शंटिंग के कारण लखनऊ-प्रयाग और लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी सहित एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई।

यह ट्रेनें आधा घंटे बाद रवाना हो सकीं। इससे गुस्साए यात्रियों ने प्लेटफार्म आठ और नौ पर जमकर हंगामा किया। इस मामले में बोर्ड अध्यक्ष एके मित्तल ने कहा कि इतने अधिक सैलून से यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए आगे से इसके इस्तेमाल से पहले सोचेंगे। उन्होंने आरडीएसओ को रेलवे का थिंक टैंक बताते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ नए प्रोजेक्ट आरडीएसओ को दिए गए हैं। पटरियों के टूटने का पता अभी कीमैन अपनी पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ता है। इसका तकनीकी निदान करने की दिशा में काम हो रहा है। इटारसी में पिछले साल एक माह तक ट्रेनों का संचालन बंद होने की घटना दोबारा न हो इसके लिए भी रेलवे बोर्ड बड़े स्टेशनों की तकनीक विकसित करेगा। उत्तर भारत घने कोहरे में रहता है, जहां 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से भी ट्रेन को चलाना पड़ता है। दक्षिण भारत में फॉग सेव डिवाइस का पहले चरण का ट्रायल सफल हो गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें