गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन नौ मार्च से
लखनऊ : होली और गर्मी की छुट्टियों पर ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों के
By Edited By: Updated: Tue, 17 Jan 2017 07:30 PM (IST)
लखनऊ : होली और गर्मी की छुट्टियों पर ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी में जुट गया है। इसी के तहत नौ मार्च से गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा।
ट्रेन नंबर 04924 स्पेशल चंडीगढ़ से नौ मार्च से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ से रात 11:15 बजे चलकर रात 12:10 बजे अंबाला कैंट, 1:55 बजे सहारनपुर, सुबह 5:45 बजे मुरादाबाद, 7:10 बजे बरेली, 11:30 बजे लखनऊ दोपहर 2:40 बजे गोंडा से छूटकर शाम 5:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 04923 स्पेशल गोरखपुर से 10 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार रात 10:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 12:37 बजे गोंडा, 3:30 बजे लखनऊ, सुबह 7:15 बजे बरेली, नौ बजे मुरादाबाद, दोपहर 12:05 बजे सहारनपुर, 1:25 बजे अंबाला कैंट और 2:25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन में एसी फर्स्ट की एक, एसी सेकेंड की एक, एसी थर्ड की दो और स्लीपर क्लास की 10 और जनरल की पांच बोगियां होंगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।