Move to Jagran APP

छह ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त बोगियां

जागरण संवाददाता, लखनऊ : रेलवे लंबी वेटिंग को देखते हुए छह ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। इन

By JagranEdited By: Updated: Mon, 15 May 2017 07:56 PM (IST)
छह ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त बोगियां

जागरण संवाददाता, लखनऊ :

रेलवे लंबी वेटिंग को देखते हुए छह ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। इन अतिरिक्त बोगियों से वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ट्रेन 15008 लखनऊ-वाराणसी कृषक एक्सप्रेस में 17 मई को लखनऊ जंक्शन से जबकि 16 और 18 मई को वाराणसी सिटी से स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगाएगा। इसके अलावा 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 17 मई को गोरखपुर से जबकि 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 19 मई को सिकंदराबाद से स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। ट्रेन 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में 17 मई को गोरखपुर से जबकि 15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में 19 मई को स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी।

-------------

जांच अभियान समाप्त

पूर्वोत्तर रेलवे का बेटिकट यात्रियों के खिलाफ दो मई से शुरू हुआ अभियान सोमवार को समाप्त हो गया। इस दौरान लखनऊ मंडल में 5897 बेटिकट यात्री पकड़े गए। जिनसे 31.94 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।