Move to Jagran APP

24 जिलों में नये बीएसए तैनात

By Edited By: Updated: Wed, 14 Aug 2013 08:27 PM (IST)

-44 शिक्षा अधिकारियों के तबादले

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : शासन ने बुधवार को उप्र शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा के समूह 'ख' के 44 अधिकारियों के तबादले कर दिये। इन तबादलों के तहत 24 जिलों में नये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) तैनात किये गए हैं। स्थानांतरित अधिकारियों से नई तैनाती के स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।

अधिकारी-कहां थे-कहां गए

1-अजय कुमार सिंह-बीएसए सीतापुर-विधि अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ

2-अरुण कुमार-बीएसए गौतम बुद्ध नगर-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कानपुर नगर

3-भगवत पटेल-बीएसए फर्रुखाबाद-प्रतीक्षारत

4-राकेश सिंह-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मीरजापुर-बीएसए बलरामपुर

5-दिनेश कुमार सिंह राठौर-विधि अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ-बीएसए जालौन

6-ओपी राय-सह जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी-बीएसए लखीमपुर खीरी

7-हरिकेश यादव-सह जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती-बीएसए पीलीभीत

8-मनभरनराम राजभर-प्रतीक्षारत-सह जिला विद्यालय निरीक्षक फैजाबाद

9-सत्य प्रकाश त्रिपाठी-सह जिला विद्यालय निरीक्षक फैजाबाद-बीएसए संत रविदास नगर

10-आनंद कुमार पांडेय-उप पाठ्य पुस्तक अधिकारी लखनऊ-बीएसए अमेठी

11-राज बहादुर सिंह चौहान-बीएसए अमेठी-सह जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर

12-कौशल किशोर-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बलिया-बीएसए सिद्धार्थनगर

13-भूपेंद्र नारायण सिंह-बीएसए सिद्धार्थनगर-सह जिला विद्यालय निरीक्षक इलाहाबाद

14-शैलेंद्र सिंह-बीएसए सहारनपुर-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सहारनपुर

15-विनोद कुमार सिंह-प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ-बीएसए सहारनपुर

16-मनोज कुमार-बीएसए पीलीभीत-उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद

17-राजेंद्र प्रसाद यादव-प्रधानाचार्य श्री अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कॉलेज सैफई, इटावा-बीएसए कानपुर नगर

18-महेश कुमार गुप्ता-प्रतीक्षारत-प्रधानाचार्य श्री अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कॉलेज सैफई, इटावा

19-रवींद्र सिंह द्वितीय-प्रतीक्षारत-

सहायक उप शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद

20-संदीप चौधरी-बीएसए बांदा-प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज उमर्दा कन्नौज

21-प्रकाश नारायण श्रीवास्तव -सहायक उप शिक्षा निदेशक (अर्थ) शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद-बीएसए बांदा

22-राजकुमार-सह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय लखनऊ-बीएसए सीतापुर

23-राम मूरत-बीएसए श्रावस्ती-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट श्रावस्ती

24-प्रभुराम-बीएसए सोनभद्र- सहायक उप शिक्षा निदेशक (अर्थ) शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद

25-नंद लाल सिंह-बीएसए गाजीपुर-बीएसए सोनभद्र

26-संजीव कुमार सिंह-सहायक उप निदेशक मिड-डे मील लखनऊ-बीएसए गाजीपुर

27-प्रदीप कुमार द्विवेदी-बीएसए संभल-बीएसए फैजाबाद

28-अशोक कुमार चौरसिया-प्रो. राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान इलाहाबाद -बीएसए मीरजापुर

29-वीरेंद्र कुमार सिंह-सहायक उप शिक्षा निदेशक (पत्राचार) इलाहाबाद-बीएसए चित्रकूट

30-वरुण कुमार सिंह-बीएसए जालौन-उप पाठ्य पुस्तक अधिकारी लखनऊ

31-वेद राम-प्रतीक्षारत-सहायक उप शिक्षा निदेशक मिड-डे मील लखनऊ

32-स्कंद शुक्ला-बीएसए संत रविदास नगर-उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद

33-नरेंद्र शर्मा-बीएसए हापुड़-बीएसए फर्रुखाबाद

34-वीरेंद्र प्रताप सिंह-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट प्रतापगढ़-बीएसए बहराइच

35-आनंद प्रकाश शर्मा-बीएसए महाराजगंज-बीएसए हापुड़

36-जय प्रताप सिंह-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट रायबरेली-बीएसए प्रतापगढ़

37-वीके शर्मा-बीएसए हमीरपुर-बीएसए हरदोई

38-देवेंद्र स्वरूप-बीएसए हरदोई- प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ

39-पारसनाथ-बीएसए मीरजापुर-उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद

40-सत्य नारायण चौरसिया-बीएसए बलरामपुर-प्रतीक्षारत

41-सत्येंद्र कुमार-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मेरठ-बीएसए संभल

42-माधव जी तिवारी-सह जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर-बीएसए मऊ

43-सूर्य प्रकाश सिंह-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट जौनपुर-बीएसए महाराजगंज

44-एमपी सिंह-प्रतीक्षारत-सहायक उप शिक्षा निदेशक सेवाएं, शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।