चौरासी कोसी पर सरकार की सख्ती कायम
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रस्तावित चौरासी कोसी परिक्रमा पर सरकार की सख्ती क
By Edited By: Updated: Fri, 13 Sep 2013 12:16 AM (IST)
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रस्तावित चौरासी कोसी परिक्रमा पर सरकार की सख्ती कायम है। प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव और डीजीपी देवराज नागर ने देर रात सम्बंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी और दो टूक निर्देश दिया कि अगर कोई परिक्रमा के लिए निकले तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। आरएम ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सम्बंधित जिलों के अधिकारियों की तैयारियों का भी जायजा लिया।
गुरुवार को एनेक्सी के मीडिया सेंटर में गृह सचिव कमल सक्सेना और आइजी क्राइम आशीष गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हालात को संभालने के लिए भेजे गये एडीजी/आइजी कानून-व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा को गुरुवार को वापस बुला लिया गया। विश्वकर्मा को विहिप के कार्यक्रम पर रोक लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। चौरासी कोसी परिक्रमा पर प्रतिबंध लगा है और संबंधित सभी जिलों में भरपूर पुलिस व्यवस्था है। परिक्रमा में शामिल होने जा रहे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जिसमें कई साधु संत और नेता शामिल हैं। फैजाबाद, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बस्ती और अंबेडकरनगर में अब भी पीएसी और अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं।-------------मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।