बंगले में स्मारक के लिए लड़ते रहने का एलान
लखनऊ। रालोद नेता चौधरी अजित सिंह ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का स्मा
By Edited By: Updated: Fri, 19 Sep 2014 07:21 PM (IST)
लखनऊ। रालोद नेता चौधरी अजित सिंह ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का स्मारक बनाने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मुद्दा दिल्ली स्थित 12 तुगलक रोड बंगला खाली करने का नहीं बल्कि इसे चौ.चरण सिंह का स्मारक बनाने का है।
यशोदा अस्पताल में जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एवं केंद्रीय मंत्री अहंकारी हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू को स्मारक घोषित करने संबंधी प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन उन्होंने बातचीत करना मुनासिब नहीं समझा। दिल्ली में नेहरू, इंदिरा, बाबू जगजीवन राम, मान्यवर कांशीराम, लाल बहादुर शास्त्री के नाम से स्मारक बनाए जा सकते है, तो करोड़ों किसानों व मजदूरों के नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर स्मारक क्यों नहीं बन सकता। अजित ने कहा कि बंगला अक्तूबर में खाली कर दिया जाएगा लेकिन चौधरी साहब का स्मारक बनाने के लिए केंद्र सरकार से लड़ाई जारी रहेगी। 13 सितंबर को दिल्ली में हुई बैठक में भाकियू, चौधरी चरण सिंह विचार मंच व रालोद ने 18 सितंबर को दिल्ली की पानी सप्लाई बंद करने का ऐलान किया था। बावजूद इसके केंद्रीय मंत्री से लेकर गाजियाबाद के पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने किसानों से वार्ता करना उचित नहीं समझा। अब दिल्ली में 23 सितंबर की पंचायत में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। गुरुवार को मुरादनगर गंगनहर रेगुलेटर से दिल्ली को पानी बंद करने के दौरान समर्थकों व पुलिस के बीच हुए संघर्ष में घायल रालोद विधायक सुदेश शर्मा आदि का कुशल क्षेम जानने यशोदा अस्पताल पहुंचे अजित ने कहा कि पुलिस के कुछ अफसरों की वजह से विधायकों व किसानों पर बर्बरता पूर्वक गोलियां व लाठी-डंडे चलाए गए। मुलायम सिंह व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस बारे में वार्ता कर दोषी पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के निलंबन की मांग की जाएगी। अस्पताल में अजित सिंह, पुत्र जयंत व राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी के साथ पौने घंटे तक रहे। घायल विधायक सुदेश का हाल देखने के बाद चौधरी अजित कुछ भावुक भी हो गए। उन्होंने यशोदा अस्पताल के डायरेक्टर डा. पीएन अरोड़ा से भी मदद करने के लिए कहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।