कई खूबियों से लैस है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया दफ्तर 'लोकभवन
दारुलशफा परिसर में बनाये गए लोक भवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय बी-ब्लॉक में पंचम तल पर होगा। लोक भवन में मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव समेत 1330 अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
By Ashish MishraEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2016 08:53 AM (IST)
लखनऊ (जेएऩएन)। सुविधा, सुसज्जा और सुरक्षा। ये वे कसौटियां हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त और कई खूबियों से लैस मुख्यमंत्री का नया कार्यालय 'लोकभवन बनाया गया है। सोमवार को लोक भवन के लोकार्पण के मौके पर इसकी झलक पाने को आम जनता तो क्या, मंत्री भी बेताब दिखे।
दारुलशफा परिसर में बनाये गए लोक भवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय बी-ब्लॉक में पंचम तल पर होगा। लोक भवन में मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव समेत 1330 अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
यह भी पढ़ें- गायत्री प्रजापति को लेकर राज्यपाल बोले, जनता सब देख रही वही जवाब देगी
बी-ब्लॉक की पहली मंजिल पर मुख्य सचिव का कार्यालय, 100 सीटों वाला कांफ्रेंस रूम, उनके स्टाफ के दफ्तर, सचिव नागरिक उड्डयन, वीवीआईपी प्रवेश लॉबी, सिक्योरिटी कंट्रोल रूम व प्रमुख सचिव नियुक्ति व उनके स्टाफ के कार्यालय होंगे। दूसरी मंजिल पर प्रमुख सचिव कार्मिक व उनके स्टाफ के कार्यालय होंगे। तीसरे तल पर वेटिंग लाउंज, उप सचिव, अनुसचिव, अनुभाग अधिकारी आदि के कमरे होंगे। चौथी मंजिल पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव तथा उनके के दफ्तर और एक कांफ्रेंस रूम होगा। पांचवें तल पर मुख्यमंत्री का कार्यालय, कांफ्रेंस रूम, मुख्यमंत्री के लिए वीडियो कांफ्रेस रूम, कैबिनेट लाउंज, कैबिनेट ऑफिस स्टाफ रूम, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री व उनके स्टाफ के लिए कक्ष तथा विधान सभा के सदस्यों के लिए वेटिंग लाउंज आदि होंगे।यह भी पढ़ें- देश आज गांधीजी के कारण ही आजाद : अखिलेश यादव
बी-ब्लॉक की पहली मंजिल पर मुख्य सचिव का कार्यालय, 100 सीटों वाला कांफ्रेंस रूम, उनके स्टाफ के दफ्तर, सचिव नागरिक उड्डयन, वीवीआईपी प्रवेश लॉबी, सिक्योरिटी कंट्रोल रूम व प्रमुख सचिव नियुक्ति व उनके स्टाफ के कार्यालय होंगे। दूसरी मंजिल पर प्रमुख सचिव कार्मिक व उनके स्टाफ के कार्यालय होंगे। तीसरे तल पर वेटिंग लाउंज, उप सचिव, अनुसचिव, अनुभाग अधिकारी आदि के कमरे होंगे। चौथी मंजिल पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव तथा उनके के दफ्तर और एक कांफ्रेंस रूम होगा। पांचवें तल पर मुख्यमंत्री का कार्यालय, कांफ्रेंस रूम, मुख्यमंत्री के लिए वीडियो कांफ्रेस रूम, कैबिनेट लाउंज, कैबिनेट ऑफिस स्टाफ रूम, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री व उनके स्टाफ के लिए कक्ष तथा विधान सभा के सदस्यों के लिए वेटिंग लाउंज आदि होंगे।यह भी पढ़ें- देश आज गांधीजी के कारण ही आजाद : अखिलेश यादव
ब्लॉक-सी भूमिगत पार्किंग व भूतल सहित सात मंजिला भवन होगा। भूमिगत पार्किंग में 392 और खुली पार्किंग में 22 वाहन खड़े किये जा सकेंगे। भूतल पर पास ऑफिस, वेटिंग लाउन्ज, क्लॉक रूम, आगंतुकों, स्टाफ व अफसरों के लिए कैंटीन, मेडिकल रूम है। इस ब्लॉक में सचिवालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के दफ्तर हैं।
वर्षा जल संचयन का ख्याल
लोक भवन में साउंड इन्सुलेशन के लिए डबल वैक्यूम ग्लास लगाये गए हैं। फर्श पर इटैलियन मार्बल, ग्रेनाइट, विट्रीफाइड टाइल्स व वुडेन फ्लोरिंग की गई है। परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ट्यूबवेल व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रावधान किया गया है। भवन में विद्युत 33 केवी सब-स्टेशन, मॉडर्न इलेक्ट्रिकल पैनल, पावर बैकअप के लिए 1000 केवीए के तीन जेनरेटर और केंद्रीय वातानुकूलन और भवनों में बिजली बचाने के इंतजाम किये गए हैं।लोक भवन-खास बातें
लागत - 601.89 करोड़ रुपये
क्षेत्रफल - 25380.00 वर्ग मीटर (6.30 एकड़)
कुल बेसमेंट एरिया - 21956.44 वर्ग मीटर
कुल कवर्ड एरिया - 37426.29 वर्ग मीटर