अमित शाह ने काशी में दलित के घर खाया कटहल व लौकी का कोफ्ता
चुनावी वर्ष में कई राजनीतिक दलों को अब दलितों व ब्राह्मणों की याद आने लगी है। भारतीय जनता पार्टी भी इसमें पीछे नहीं।
लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को सुबह 10:15 बजे लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, बाबतपुर पहुचें। इसके बाद वह दलित बस्ती पहुंचे इसको लेकर बस्ती में खासा उत्साह रहा। अमित शाह ने दलित के घर बैठकर भोजन किया। यहां पर अमित शाह की थाली में चावल, दाल, कटहर की सब्जी, रोटी, नेनुआ की सब्जी, लौकी का कोफ्ता, मठ़़ठा, सलाद आदि परोसा गया था। भोजन के बाद अमित शाह गांव से प्रस्थान कर गए हैं।
इससे पहले एअरपोर्ट में पहले से मौजूद विधायक श्यामदेव राय चौधरी, ज्योत्सना श्रीवास्तव, रविन्द्र जायसवाल, सुशिल सिंह, हंसराज विश्वकर्मा, नागेन्द्र रघुवंशी, आदि पार्टी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे मुख्य टर्मिनल भवन के वीवीआईपी लाउंज में बैठकर आधे घंटे तक पार्टी के पदाधिकारियो के साथ बातचीत करने के बाद वह बाहर निकले जहाँ ढोल नगाड़े बजा कर और हर हर महादेव के नारे लगाकर सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। अमित शाह ने किसी कार्यकर्ता को नाराज नहीं किया बल्कि हाथ जोड़कर तथा हाथ हिलाकर सभी लोगों का अभिवादन करने के बाद 10:45 बजे हवाईअड्डे से कार्यक्रम स्थल बिंद बस्?ती जोगियापुर के लिए प्रस्थान किए।
काशी से इलाहाबाद के लिए रवाना हुए अमित शाह
अमित शाह मंगलवार को वाराणसी के बाद इलाहाबाद जाएंगे। भाजपा के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज के अनुसार दिल्ली से सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अमित शाह सड़क मार्ग द्वारा सेवापुरी जोगियापुर गांव पहुंचें जहां दलित बिंद परिवार के घर उनकी रसोई में बना भोजन किया। शाह के आगमन के मद्देनजर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने गांव का दौरा किया। वहां उस रसोई घर का भी जायजा लिया, जहां शाह के लिए दलित महिलाओं द्वारा भोजन तैयार किया।
यहां से अमित शाह इलाहाबाद रवाना होंगे, जहां आयोजित किसानों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहां 11-12 जून को आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
दलितों में उत्साह :
भाजपा अध्यक्ष के आगमन के मद्देनजर जोगियापुर गांव में चल रही तैयारियों को लेकर दलितों में उत्साह है। गांव के गिरिजा प्रसाद बिंद एवं इकबाल बिंद ने कहा कि अमित शाह के आगमन से गांव वाले रोमांचित हैं।