Move to Jagran APP

ओवैसी पर बयान देने वाले भाजयुमो नेता निलंबित

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआइएमआइएम) प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जुबां काटने पर एक करोड़ रुपये का इनाम देने संबंधी बयान भारतीय जनता युवा मोर्चा उपाध्यक्ष को महंगा पड़ गया।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Fri, 18 Mar 2016 10:08 AM (IST)
Hero Image

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआइएमआइएम) प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जुबां काटने पर एक करोड़ रुपये का इनाम देने संबंधी बयान भारतीय जनता युवा मोर्चा उपाध्यक्ष को महंगा पड़ गया। संगठन ने बयान को पार्टी नीतियों के विरुद्ध माना।आगे कोई नेता या कार्यकर्ता ऐसा कदम न उठाए इसलिए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

भाजयुमो के काशी क्षेत्र के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी ने भारत माता की जय न बोलने वाले सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जीभ काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। यह भी कहा था कि 'यह राजनीतिक बयान है न कोई जीभ काटेगा न उन्हें इनाम देना पड़ेगा। संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष (काशी प्रांत) लक्ष्मण आचार्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह पार्टी लाइन का बयान नहीं है। भाजपा ऐसी ओछी राजनीति नहीं करती। यही कारण है कि डॉ. श्याम को संगठन से निलंबित कर दिया गया। डॉ. श्याम द्विवेदी का कहना है कि भाजपा उनका परिवार है। अगर वरिष्ठों को लगता है कि बयान गलत है तो कुछ नहीं कहना। वह भाजपा के हित में आगे भी पूरी निष्ठा से काम करते रहेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।