Move to Jagran APP

भाकियू ने किया चक्का जाम, ट्रेन रोकी, नारेबाजी

मेरठ। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, मिलें चलवाने व गन्ना मूल्य बढ़ाने आदि मांगों को लेकर भारतीय किस

By Edited By: Published: Thu, 05 Dec 2013 01:14 PM (IST)Updated: Fri, 06 Dec 2013 02:05 AM (IST)

मेरठ। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, मिलें चलवाने व गन्ना मूल्य बढ़ाने आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का मेरठ व सहारनपुर मंडल में चक्का जाम गुरुवार दस बसे से शुरू हो गया। रेल व सड़क मार्ग रोक दिये गये। मुजफ्फरनगर के शामली रोड पर सुबह छह बजे से जाम लगा दिया गया। जानसठ रोड, भोपा रोड, मोरना-जानसठ मार्ग, समेत हाईवे को पूरी तरह ठप कर दिया गया। मंसूरपुर में रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर-ट्राली खडी कर ट्रेन रोक दी गई। देहात क्षेत्रों में प्राइवेट बसों का संचालान पूरी तरह बंद रहा। भाकियू कार्यकर्ताओं व किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबजारी करते हुए साकेतिक रूप से गन्ना भी फूंका। खतौली जानसठ, बुढाना, शाहपुर, मोरना, समेत पूरे जनपद में जाम लगा रहा। बसों व प्राइवेट वाहनों का संचालन न होने पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजनौर में भी आधे घटे से अधिक समय तक पैसेंजर ट्रेन को रोका गया।

उधर, मेरठ में भाकियू कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए परतापुर बाईपास पर जटौली फाटक के पास हाईवे पर जाम लगा दिया। उन्होंने सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर रास्ता रोक दिया। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण दिल्ली से देहरादून तक का ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है।

बिजनौर में आक्त्रोशित किसानों ने झालू रेलवे हाल्ट पर गजरौला से नजीबाबाद जा रही 50381 पैसेंजर ट्रेन को पैंतीस मिनट रोके रखा। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। इससे पहले भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र सिंह की अगुवाई में किसानों ने सुबह आठ बजे हरिद्वार-नैनीताल हाईवे मोटा महादेव मंदिर के पास जाम लगा दिया। उसके बाद आठ बज कर बीस मिनट कर बिजनौर-हरिद्वार हाइवे जाम लगा दिया। ग्राम स्वाहेड़ी के किसानों ने साढ़े आठ बजे बिजनौर-कोटद्वार जाम कर दिया। उसके बाद मुरादाबाद-बिजनौर हाइवे पर बालकिशन चौराहे पर चक्का जाम कर दिया गया। बिजनौर-मेरठ नेशनल हाइवे पर बिजनौर से सटे बैराज पंप के पास भी जाम लगाया। चादपुर में बवनपुर चैक पोस्ट, नूरपुर में झडा चौक, धामपुर में नगीना चौराहे, कोतवाली देहात में किसान सड़कों पर बैठ गए और चक्का जाम किया। जाम से आम लोगों व यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भाजपा किसान मोर्चा ने गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया।

बुलंदशहर में दोपहर साढ़े बारह बजे तक जाम का आशिक असर देखने को मिला। शहर के मुख्य चौराहे पर दोपहर 12 बजे भाकियू ने जाम शुरू किया है। साथ ही पिछले कई दिनों से चल रहा धरना जारी है। वहीं देहात में केवल औरंगाबाद क्षेत्र में जहागीराबाद चौराहे पर जाम लगाया, लेकिन रस्मअदायगी की और पाच मिनट बाद जाम खोल दिया गया। अलबत्ता लखावटी इंटर कालेज के सामने बुलंदशहर-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे पर जाम लगाया गया।

गुलावठी में भी जाम लगाया गया। सिकंदराबाद व खुर्जा नगर में जाम बेअसर दिखा। साबितगढ़ में अलीगढ़-बुलंदशहर जीटी रोड पर जाम भाकियू कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेटकर जाम लगाया। इसके अलावा शामली, सहारनपुर, हापुड़, बागपत जिलों में भी भाकियू का चक्का जाम जारी है। हालाकि अभी तक कहीं से झड़प आदि की खबरें नहीं हैं। भाकियू ने दोपहर दो बजे तक जाम का एलान किया हुआ है। जामस्थलों पर भारी पुलिसबल मौजूद है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.