Move to Jagran APP

मुजफ्फरनगर की महिलाएं बोलीं, सपा से तो अंग्रेजी शासन अच्छा था

लखनऊ। मुजफ्फरनगर दंगों और एकपक्षीय कार्रवाई को लेकर सरकार की खिलाफत करने वाली महिलाओ

By Edited By: Updated: Sun, 20 Oct 2013 08:00 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। मुजफ्फरनगर दंगों और एकपक्षीय कार्रवाई को लेकर सरकार की खिलाफत करने वाली महिलाओं को भी प्रशासन ने निशाना बना शुरू कर दिया है। नंगला मुबारिक गांव में दशहरे के दिन रावण, मेघनाद व कुभंकरण के स्थान पर मुलायम, अखिलेश और आजम खां के पुतले फूंककर सरकार की एकतरफा कार्रवाई का विरोध करने वाली दर्जन भर से ज्यादा महिलाओं के खिलाफ सिखेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिलाओं ने इस अप्रत्याशित कदम को अत्याचार की संज्ञा दी और कहा कि सपा शासन से तो अंग्रेजों का राज अच्छा था।

गौरतलब है कि गत 5 अक्टूबर को नंगला मुबारिक की महिलाओं ने घोषणा की थी कि वे सरकार की एकतरफा कार्रवाई के विरोध में 13 अक्टूबर को दशहरे के दिन रावण, मेघनाद और कुभंकरण की जगह पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह, मुख्यमंत्री अखिलेश व आजम खां के पुतले फूंकेंगी। यह मामला लखनऊ तक गूंजा था।

सत्ता के गलियारे से मिले निर्देश पर पुलिस ने दशहरे के दिन गांव को छावनी में तब्दील कर दिया था, लेकिन सरकार से नाराज महिलाओं ने गांव के चौराहे पर तीनों के पुतलों का दहन कर दिया था।

इस मामले में शनिवार देर शाम गांव की अज्ञात महिलाओं व कुछ युवकों के खिलाफ एसआइ हरपाल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

उधर, महिलाओं ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो गांव से किसी महिला या युवक को गिरफ्तार करके दिखाए। सरकार बाज नहीं आई तो वे गांव गांव चौका चूल्हा छोड़कर सड़कों पर उतरेंगी और सरकार की नाक में दम कर देंगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।