बसपा उत्तर प्रदेश में अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव : मायावती
उत्तराखंड में कांग्रेस को कल फ्लोर टेस्ट में जीत का सेहरा बंधवाने में अहम भूमिका अदा करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लडऩे के ऐलान किया है।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Wed, 11 May 2016 04:53 PM (IST)
लखनऊ। उत्तराखंड में कांग्रेस को कल फ्लोर टेस्ट में जीत का सेहरा बंधवाने में अहम भूमिका अदा करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लडऩे के ऐलान किया है। पार्टी की मुखिया मायावती ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी अकेले ही बहुमत लाने में सक्षम है।
उत्तराखंड में कल फ्लोर टेस्ट के दौरान बहुजन समाज पार्टी की मदद से अति उत्साहित कांग्रेस को आज पार्टी की मायावती ने दो टूक जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने को कांग्रेस को उत्तराखंड में समर्थन दिया है। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीएसपी किसी से भी गठजोड़ नहीं करेगी। मीडिया में आई संभावित गठजोड़ की खबरों का खंडन करते हुए मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी किसी से भी गठजोड़ नहीं करेगी। 2017 विधानसभा चुनावों में बीएसपी अकेले में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि किसी से भी गठबंधन या समझौते से पार्टी का नुकसान होगा। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ही नहीं बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड तथा पंजाब में भी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
उत्तराखंड में बीएसपी के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद यूपी में भी दोनों दलों के बीच गठबंधन की संभावना को लेकर कयास लागे जा रहे थे। इस बाबत लखनऊ में कांग्रेस के चुनाव प्लानर प्रशांत किशोर, मधुसूदन मिस्त्री और निर्मल खत्री की मौजूदगी में हुई ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक के दौरान कांग्रेसियों में काफी उत्साह देखने को मिला। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि फिलहाल यूपी में गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हो रही है, लेकिन संभावना को खारिज भी नहीं किया जा सकता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।