Move to Jagran APP

बुलंदशहर कांड: सीएम मिलने आए तो आजम को बर्खास्त करने की मांग करेंगे परिजन

पीडि़त परिवार ने कहा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अगर उनसे मिलते हैं तो वे अनर्गल बयानबाजी करने वाले मंत्री आजम खान को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।

By Ashish MishraEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2016 01:34 PM (IST)
Hero Image

बुलंदशहर (जेएनएन)। गैंगरेप पीड़ित परिवार ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने नहीं जाएंगे अगर उन्हें मिलना है तो वे खुद आएं। परिवार ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर उनसे मिलते हैं तो वे अनर्गल बयानबाजी करने वाले मंत्री आजम खान को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।

तस्वीरें: बुलंदशहर की घटना बेहद शर्मनाक, मिला अहम सुराग

बता दें कि आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गजियाबाद के दौरे पर हैं जहां वे हज हाउस का लोकार्पण करेंगे। इसी को देखते हुए कुछ सपा नेता पीड़ित परिवार के घर गए था और उनसे सीएम से चलकर मिलने की बात कही थी। इस निमंत्रण को पीड़ित परिवार ने अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा अगर मुख्यमंत्री उनसे मिलना चाहते हैं तो वे खुद उनके घर आएं।
पढ़ें-बुलंदशहर की घटना बेहद शर्मनाक, मिला अहम सुराग : डीजीपी
आजम खान हमेशा अनर्गल बाते करते हैं
पीड़िता के पिता ने कहा कि आजम खान हमेशा ऐसी बाते करते हैं। उन्होंने कहा कि आजम खान मिलने नहीं आ सकते थे तो कम से कम संवेदना ही व्यक्त कर देते। लेकिन उन्होंने ऐसा बयान दिया पीड़िता पिता ने कहा मुख्यमंत्री को ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से ही नहीं पार्टी से भी बाहर फेंक देना चाहिए।
मालूम हो कि आजम खान ने गैंगरेप की इस घटना के पीछे राजनैतिक साजिश की शंका जताई थी। जिसको लेकर सियासी घमासान जारी है। बुधवार को बीजेपी प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि अगर आजम खान की बेटी और बीबी के साथ गैंगरेप होता तब उनकी आंख खुलती। उन्होंने कहा कि आजम खान का बयान ओछी राजनीति है।

पढ़ें- बुलंदशहर गैंगरेप केस में कई अधिकारी सस्पेंड, हिरासत में तीन आरोपी
सदमे में है बेटी
पीड़ित पिता ने कहा कि उनकी बेटी और पत्नी अभी भी सदमे हैं। बेटी स्कूल नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि अब वे उसका स्कूल चेंज करवाने की सोच रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।