Move to Jagran APP

विकास हमारा मुद्दा पर अंतिम फैसला जनता का :अखिलेश

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज से प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन में कार्य शुरू करेंगे। आज ही कई लोकलुभावन फैसले पर मुहर लगाने को उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2016 08:53 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में अपने नये सरकारी कार्यालय 'लोकभवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जिलों में विश्व स्तरीय अस्पताल कैसे बनाये जाएं, समाजवादी पार्टी इसे अपने चुनाव घोषणापत्र में शामिल करेगी। विकास को सरकार का मुद्दा बताते हुए उन्होंने दोबारा सत्ता में आने का एक बार फिर दम भरा, लेकिन जोड़ा कि इस बारे में अंतिम फैसला जनता करेगी।

यह भी पढ़ें- देश आज गांधीजी के कारण ही आजाद : अखिलेश यादव

उद्घाटन के बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी नया काम शुरू करने के लिए नवरात्र से बेहतर कोई और समय नहीं होता है। इसलिए उन्होंने भी मुख्यमंत्री के नए कार्यालय का लोकार्पण नवरात्र में किया है। कार्यालय बनकर लगभग तैयार है, थोड़ा काम बाकी है, लेकिन यह बहुत शानदार बना है। अच्छी चीजों से लोग ईष्र्या भी करते हैं। नवरात्र हमें इस बुराई से बचाएगी। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यालय से शुरुआत की है, उम्मीद है कि समाजवादियों को लगातार दूसरी बार भी इस दफ्तर में बैठने का मौका मिलेगा। पत्रकारों से कहा कि हमने आपकी मदद की है और अब आपको अच्छी जगह ले आये हैं। आप भी हमारी मदद करिये कि हम और आप दोबारा यहां साथ बैठ सकें।

यह भी पढ़ें- गायत्री प्रजापति को लेकर राज्यपाल बोले, जनता सब देख रही वही जवाब देगी

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और लखनऊ मेट्रो रेल सरीखी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश की पहली सरकार है जिसने न सिर्फ विश्व स्तरीय अवस्थापना परियोजनाओं की परिकल्पना की, बल्कि उन्हें समय से पहले जमीन पर उतार दिया। समाजवादी सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकास के एजेंडे पर गंभीरता से काम कर रही है लेकिन कुछ ताकतें ऐसी हैं जो न तो प्रदेश का विकास चाहती हैं और न ही उस पर बहस।

यह भी पढ़ें- वाई-फाई से लैस मुख्यमंत्री का नया दफ्तर लोकभवन

भाजपा और केंद्र सरकार से सवाल भी किया कि उन्होंने अब तक प्रदेश के लिए क्या किया। सपाइयों के दूसरे दलों में जाने के सवाल पर बोले कि कोई भी पार्टी किसी भी दल से चाहे कितना भी बटोर ले, आज भी समाजवादी सरकार का कोई मुकाबला नहीं है। वह याद दिलाना नहीं भूले कि अब समय आ गया है स्मार्टफोन का जिसे उनकी सरकार ने बांटने का एलान किया है। लोकार्पण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, नगर विकास मंत्री मो.आजम खां, सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव, बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन सहित बड़ी संख्या में अखिलेश सरकार के मंत्री और सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

देखें तस्वीरें - सीएम अखिलेश तथा मुलायम का महात्मा गांधी को नमन

देखना चाहता हूं मेट्रो रेल के डिब्बे

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो रेल के डिब्बे बनकर तैयार हो गए हैं। वह सोच रहे हैं कि उन्हें लखनऊ लाये जाने से पहले एक बार वह कारखाना जाकर मेट्रो रेल के कोच देख आएं।

यह भी पढ़ें- साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दम पर सत्ता में वापसी का भरोसा : अखिलेश

कुछ इस तरह का है लोक भवन

लखनऊ में विधान सभा मार्ग पर बने मुख्यमंत्री के नए सचिवालय का नाम लोक भवन है। परसों शाम को पीएसी की टुकड़ी भी सचिवालय परिसर में पहुंच गई और कल सुरक्षा एजेंसी परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। दो-ब्लाकों में बने इस सचिवालय में मुख्यमंत्री का दफ्तर बी-ब्लाक में पंचम तल पर ही है। अभी भी चौधरी चरण सिंह एनेक्सी सचिवालय में भी मुख्यमंत्री का दफ्तर पंचम तल पर ही है।

601 करोड़ की लागत से बनकर तैयार सीएम ऑफिस देश का सबसे हाईटेक सीएम ऑफिस है। इस हाईटेक ऑफिस में 1300 लोग एक साथ बैठकर काम कर सकेंगे। ऑफिस साढ़े 6 एकड़ में बना है, जबकि कुल बेसमेंट एरिया 21 हजार 956.44 वर्ग मीटर है. वहीं, इसका कवर्ड एरिया 37 हजार 426.29 वर्ग मीटर है। इसे वास्तु के अनुसार तैयार किया गया है। बेसमेंट में चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। नया सीएम ऑफिस का काम मार्च 2014 में शुरू हुआ था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।