Move to Jagran APP

मथुरा में शहीद हुए SP मुकुल द्विवेदी के परिवार से मिले CM अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मथुरा पहुंचे। यहां पर उन्होंने ऑपरेशन जवाहरबाग में शहीद एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2016 05:00 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मथुरा के आपरेशन जवाहर बाग में शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी के परिवार को सांत्वना देने आज मथुरा पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस लाइन के आसपास कड़ी सुरक्षा थी और पुलिस लाइन के पास का बाजार बंद करा दिया गया।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज दिन में करीब 11:30 बजे मथुरा पहुंचे। यहां पर उन्होंने ऑपरेशन जवाहरबाग में शहीद एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्वर्गीय मुकुल द्विवेदी के परिवार के लोगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता का चेक और शहीद मुकुल द्विवेदी की पत्नी को नियुक्त पत्र भी सौंपा।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शहीद मुकुल द्विवेदी के परिजन और सुविधा चाहते हैं। सरकार उपलब्ध कराएगी। जांबाज अफसरों की याद के लिए पुलिस जहाँ कहेगी, स्मारक बनवा दिया जायेगा। जवाहर बाग़ को खाली कराने की पूरी मंशा थी। बाग़ में मौजूद महिलाओं और बच्चों को कोई नुक्सान न हो, इसका ध्यान रखना था। ऑपरेशन में कहाँ चूक हुई, न्यायिक जांच में हर बिंदु का खुलासा हो जायेगा। जो दोषी होगा, कार्रवाई की जायेगी। जवाहर बाग़ पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।वह मुकुल के घर पर करीब आधा घंटा रहे।

इसे भी पढ़ें- शहीद एसपी मुकुल के भाई ने शुरू की इंसाफ की लड़ाई, बनाया फेसबुक पेज

सरकार शहीद एसपी की पत्नी को डिप्टी एसपी के समकक्ष के पद पर नौकरी देने का आदेश कर चुकी है। उन्हें पुलिस विभाग में ओएसडी बनाया गया है। वहीं जिला प्रशासन को सीएम ऑफिस से अखिलेश यादव के आगरा आने की सूचना मिल गई थी। इसके बाद उन्होंने मथुरा के ऑफिसर्स कॉलोनी में शहीद एसपी सिटी के आवास पर आने का कार्यक्रम तय किया।

इसे भी पढ़ें- Mathura Violence : हमसे पैसा ले लो लेकिन हमारा बेटा वापस कर दो : शहीद एसपी के पिता

इससे पहले शहीद एसपी के भाई प्रफुल्ल द्विवेदी ने सीएम के मथुरा न आने पर रोष जताने के साथ मामले की जांच पर सवाल उठा चुके थे। माना जा रहा है कि इससे राज्य सरकार दबाव में थी, जिसके बाद अखिलेश यादव यहां आ रहे हैं। प्रफुल्ल द्विवेदी ने कहा कि वह अपने भाई की मौत को शहादत नहीं, कत्ल मान रहे हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।