Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र चलाने के लिए सहयोग मांगा

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार से आरम्भ होने वाले विधानमंडल के मानसून सत्र में विपक्षी दलों से सहयोग करने को कहा।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2016 10:45 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार से आरम्भ होने वाले विधानमंडल के मानसून सत्र में विपक्षी दलों से सहयोग करने को कहा, वहीं विपक्षी दलों द्वारा सदन में सरकार द्वारा की घोषणाएं पूरी न होने पर एतराज भी जताया गया।

उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

विधानभवन स्थिति कक्ष में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 22 अगस्त से आरम्भ मानसून सत्र मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र भी हो सकता है इसलिए गरिमापूर्ण ढंग से संचालित किया जाए ताकि जनहित में अधिक से अधिक फैसले हो सकें। इस पर नेता विरोधी दल गयाचरण दिनकर का कहना था कि सरकार ने सदन में जो घोषणा व वादे किए उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाना चाहिए। भाजपा के सुरेश खन्ना ने शहरी क्षेत्रों में इंडिया मार्का हैंडपंप नहीं लग पाने का मुद्दा उठाया, वहीं बसपा के दिनकर का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप लगाने वाली एजेंसी में बदलाव किया जाएं। कांग्रेस के प्रदीप माथुर ने मंत्रियों के साथ विधायकों की पेंशन में सुधार करने की मांग की। रालोद के दलवीर सिंह ने गन्ना किसानों के बकाया मूल्य का भुगतान न होने की बात कही।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।