UP Board Results 2017: हाईस्कूल में फतेहपुर की तेजस्वी व इंटर में प्रियांशी ने बाजी मारी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट 81.18 व इंटर का 82.62 फीसद। पिछले साल से हाईस्कूल का रिजल्ट 6 फीसद व इंटर का रिजल्ट 5 फीसद कम है।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sat, 10 Jun 2017 12:01 PM (IST)
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2017 का परिणाम घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में 81.18 और इंटरमीडिएट में 82.62 फीसद छात्र सफल हुए हैं, जो पिछले कई वर्ष की अपेक्षा कम है।
दोनों परीक्षाओं में फतेहपुर जिले की बालिकाओं ने ही बाजी मारी है। जय मां एसजीएम इंटर कालेज राधा नगर कालेज की तेजस्वी सिंह ने हाईस्कूल व एसबीएम इंटर कालेज रघुवंशपुरम की प्रियांशी तिवारी ने इंटर में टॉप किया है। तेजस्वी को 95.83 प्रतिशत (575/600) व प्रियांशी को 96.20 प्रतिशत (481/500) अंक मिले हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड मुख्यालय पर सभापति अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर चार परीक्षार्थी आये हैं।
इनमें लखनऊ पब्लिक स्कूल एचएसएस माधौगंज हरदोई के क्षितिज सिंह, इसी कालेज के नवनीत कुमार दिवाकर, पायनियर मांटेसरी इंटर कालेज लखपेड़ागढ़ बाराबंकी की प्रगति सिंह व प्रतिभा एसएन इंटर कालेज नरैनी बाराबंकी की अमीना खातून सभी को 95.33 फीसद (572/600) अंक हासिल हुए हैं। तीसरे स्थान पर दो परीक्षार्थी लखनऊ पब्लिक स्कूल एचएसएस माधौगंज हरदोई का रवि पटेल और श्रीसाईं इंटर कालेज जैदपुर बाराबंकी की प्रियांशु वर्मा को 95.17 फीसद (571/600) अंक मिले हैं। इंटर में दूसरे स्थान पर तीन परीक्षार्थी एनएसएवीएमयूएमवी राजपुर कानपुर देहात की भावना, एसबीएमआइसी रघुवंशपुरम फतेहपुर की सोनम सिंह व जय मां एसजीएम इंटर कालेज राधा नगर फतेहपुर की विजय लक्ष्मी सिंह हैं। इन सभी को 95.80 फीसद (479/500) अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर दो छात्राएं श्रीमती रामा ए गल्र्स इंटर कालेज देवीगंज फतेहपुर की प्रियंका द्विवेदी, जय मां एसजीएम इंटर कालेज राधा नगर फतेहपुर की अनुराधा पांडेय को 95.40 फीसद (477/500) अंक हासिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:UP Board Topper : प्रशासनिक अधिकारी बनकर भ्रष्टाचार मिटाना चाहता है क्षितिजमाध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा और सचिव शैल यादव ने बताया कि हाईस्कूल में कुल 32 लाख 28 हजार 113 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 29 लाख 98 हजार 492 शामिल हुए थे। इनमें 24 लाख 34 हजार 242 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार इंटर में 24 लाख 74 हजार 784 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 25 लाख 22 हजार 017 शामिल हुए। इनमें 20 लाख 83 हजार 724 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में एक लाख 40 हजार 21 परीक्षार्थी व्यक्तिगत थे जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.15 रहा। इंटर में एक लाख 28 हजार 149 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों में 79.48 सफल रहे। हर साल की तरह इस बार भी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों की तुलना में बेहतर रहा। हाईस्कूल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.50 और छात्रों का 76.75 तथा इंटर में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.80 तथा छात्रों का 77.16 है। यह भी पढ़ें: बेटियों का कमाल: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर में टॉपर बनकर रचा इतिहासशिक्षा निदेशक ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 16 मार्च 2017 को एक साथ शुरू हुई थीं। हाईस्कूल की एक अप्रैल और और इंटरमीडिएट की 21 अप्रैल को संपन्न हुई। हाईस्कूल परीक्षा प्रदेश के 11414 केंद्रों और इंटर की 10868 केंद्रों पर हुई। इनका मूल्यांकन प्रदेश के 253 केंद्रों पर संपन्न हुआ जिसमें एक लाख 37 हजार 33 परीक्षक लगाए गए। सचिव ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में हाईस्कूल का रिजल्ट 6.48 फीसद और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 5.37 फीसद कम आया है। इस बार हाईस्कूल में 81.18 और इंटर में 82.62 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए है। पिछली बार हाईस्कूल में टोटल 87.66 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें लड़कियों ने 91.11 परसेंट के साथ बाजी मारी थी।जबकि 84.22 परसेंट लड़के पास हुए थे। इंटर में टोटल 87.99स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमे लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.48 और लड़के 84.35 परसेंट पास हुए थे।
हाईस्कूल के टॉप 5 स्टूडेंट्स
1. तेजस्वी देवी- 95.832. क्षितिज सिंह- 95.333. नवनीत कुमार दिवाकर- 95.334. प्रगति सिंह- 95.335. अमीना खातून- 95.33इंटरमीडिएट के टॉप 5 स्टूडेंट्स1. प्रियांशी तिवारी- 96.202. भावना- 95.803. सोनम सिंह- 95.804. विजय लक्ष्मी सिंह- 95.805. प्रियंका दिवेदी- 95.40
परीक्षार्थी तेजी से परीक्षा परिणाम पाने के लिए jagranjosh.com पर भी लाग ऑन कर सकते हैं। यूपी बोर्ड 2017 के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए jagranjosh.com पर क्लिक करें और सबसे तेज़ अपडेट प्राप्त करें। संभावनाएं हैं कि इन परीक्षाओं के परिणाम की जांच के लिए आधिकारिक घोषणा के तुरंत बाद वेबसाइट पर उनके नतीजों की जांच करने के लिए हमने उत्साहित छात्रों के लिए एक आसान और सरल प्रक्रिया प्रदान की है ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा परिणामों को देख सकें।यहाँ देखें यूपी बोर्ड का रिजल्ट-www.upmsp.edu.inwww.upresults.nic.inऐसे चेक करें रिजल्टसबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं। फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।उसके बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें। सबमिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा।इस साल यूपी बोर्ड 2017 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में करीब 50 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे।यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 मार्च से लेकर 1 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं। जिसमें 3404715 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन काफी स्टूडेंट के एग्जाम छोड़ने के बाद भी 3015057 छात्रों ने परीक्षाएं दी थी। इसी तरफ इंटरमीडिएट में भी 2656319 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था।जिसमें से 2451474 ने ही अपनी पूरी परीक्षाएं दी थीं।जिसके बाद अब 5466531 छात्रों को अपने परीक्षा परिणामों का इंतज़ार है।माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के भीतर अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र संबंधित विद्यालयों पर पहुंच जाएगा जिससे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए छात्र अंकपत्र का विवरण नेट से डाउनलोड कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: UP Board Class 12th Result 2017: कल upresults.nic.in पर घोषित होगा यूपी बोर्ड Intermediate का परीक्षा परिणामइस वर्ष इंटरमीडिएट व हाईस्कूल में कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से पांच लाख 54 हजार 503 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 छात्रों ने परीक्षा दी। इसके अलावा इस बार दो हजार से ज्यादा नकलची पकड़े भी गए थे।यह भी पढ़ें: UP Board Class 10th Result 2017: कल upresults.nic.in पर घोषित होंगे यूपी बोर्ड Highschool के परीक्षा परिणामइस बार परीक्षा के दौरान 600 से ज्यादा स्कूलों को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया था। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 257 केन्द्रों पर 27 अप्रैल से शुरू होकर 15 दिनों में पूरा हो गया।यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेजों में 80 फीसद उपस्थिति बाध्यकारी नहींइस बार यूपी बोर्ड ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से मूल्यांकन करवाया। नकलची जिलों के संदिग्ध परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की अलग से जांच करवाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।