Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम निलंबित

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) एमके सिं

By Edited By: Updated: Thu, 23 Oct 2014 09:28 AM (IST)
Hero Image

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) एमके सिंह निलंबित कर दिए गए। उन पर बिना अनुमति के लखनऊ जंक्शन स्थित आरक्षण कार्यालय का 30 लाख रुपये अपने पास रखने का आरोप है। प्रकरण से जुड़े चार अन्य रेलकर्मियों पर भी कार्रवाई तय मानी जा रही है। गड़बड़ी से संबंधित अभिलेखों की गहन जांच चल रही है।

सीनियर डीसीएम ने लखनऊ जंक्शन स्थित आरक्षण कार्यालय में 14 और 15 अक्टूबर को टिकटो की बिक्री से हुई आमदनी के 30 लाख रुपये सादे कागज पर हस्ताक्षर कर अपने पास जमा करा लिया था। उनके पास पैसा जमा करने का उल्लेख गोरखपुर कैश आफिस में भी नहीं हुआ। जब लखनऊ आरक्षण कार्यालय की आय का मिलान किया गया तो अंतर पकड़ में आया। जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो वे सन्न रह गए। आनन फानन जांच बैठ गई। मामला खुलने के बाद विभागीय जांच बेहद धीमी गति से चल रही थी। जब यह प्रकरण महाप्रबंधक मधुरेश कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर पूछताछ शुरू की। इसके बाद जांच में तेजी आ गई। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया है कि अभी जांच चल रही है।

मामले की जांच पूर्वोत्तर रेलवे की सतर्कता विभाग की टीम के अलावा रेलवे बोर्ड की सतर्कता टीम भी कर रही है। इसके अलावा रेल प्रशासन की गठित विभागीय टीम भी मामले की पड़ताल कर रही है। सभी टीमें लखनऊ जंक्शन स्थित वाणिज्य विभाग कार्यालय में जमी रहीं। दिन भर संबंधित अधिकारियों से पूछताछ हुई।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें