Move to Jagran APP

नारायण साई की तलाश में छापा

लखनऊ। यौन शोषण एवं दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे आसाराम के बेटे नारायण साई की तल

By Edited By: Updated: Fri, 18 Oct 2013 01:09 AM (IST)
Hero Image

लखनऊ। यौन शोषण एवं दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे आसाराम के बेटे नारायण साई की तलाश में बुधवार देर रात दिल्ली और जोधपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बागपत के बड़ौत क्षेत्र में छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि नारायण साई ट्योढी स्थित आसाराम आश्रम में छिपे हुए हैं।

ट्योढी गांव के बाहर संत आसाराम का आश्रम है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात दिल्ली और जयपुर पुलिस की तीन गाड़ियां आश्रम में पहुंचीं। पुलिसकर्मियों नें मुख्य द्वारा खुलवाना चाहा, लेकिन संचालकों ने आश्रम का गेट नहीं खोला। इस पर पुलिसकर्मी दीवार फांदकर आश्रम के अंदर घुस गए। उन्होंने आश्रम में कोना-कोना छान मारा। कमरे का दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन संचालक ने इन्कार कर दिया। पुलिस ने दरवाजा जबरन खुलवाया। हालांकि करीब आधे घंटे की कार्रवाई के बाद नारायण साई वहां नहीं मिले और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। कोतवाल बड़ौत राजेंद्र चौहान ने बताया कि नारायण साई की तलाश में छापा मारा था लेकिन वह हाथ नहीं लगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।