बर्निंग ट्रेन होने से बची दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस
दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। इसके कारण ट्रेन को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के आउटर पर रोका गया है। माना जा रहा है कि ट्रेन के जेनरेटर कार में आग लगी है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा की
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sat, 10 Jan 2015 03:59 PM (IST)
लखनऊ। दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। इसके कारण ट्रेन को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के आउटर पर रोका गया है। माना जा रहा है कि ट्रेन के जेनरेटर कार में आग लगी है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को मुजफ्फर नगर रेलवे स्टेशन के आउटर पर रोका दिया गया है। घटना में कोई अप्रिय सूचना का समाचार नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
बीते वर्ष भी लगी थी आग माना जा रहा है कि आज एक बड़ा ट्रेन हादसा बच गया। शताब्दी एक्सप्रेस सुपरफास्ट रोज दिल्ली से देहरादून जाती है। बीते वर्ष भी दस जनवरी को मुंबई- देहरादून एक्सप्रेस में आग लग गई थी। जिसमें नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।