Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पूर्वोत्तर रेलवे लगाएगा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में अलग-अलग तिथियों मे

By Edited By: Updated: Sat, 15 Mar 2014 02:12 AM (IST)
Hero Image

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में अलग-अलग तिथियों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। इन ट्रेनों में वातानुकूलित व स्लीपर कोच लगने से उन यात्रियों को राहत मिलेगी जिनकी प्रतिक्षा सूची कम है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 16 से 21 मार्च तक अलग-अलग तिथियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

रेल प्रशासन कई ट्रेनों में स्लीपर व थर्ड एसी के दोनों कोच लगाएगा तो किसी में सिर्फ स्लीपर कोच लगाएगा। अफसरों के मुताबिक कोचों के लगाने का निर्णय प्रतिक्षा सूची को देखकर किया गया है। जिन ट्रेनों में लंबी प्रतिक्षा सूची है उनमें उसी हिसाब से कोच लगाने की कोशिश की गई है।

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

- लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस में लखनऊ से 16 मार्च और पुणे से 21 मार्च को थर्ड एसी व स्लीपर का एक कोच लगेगा

-गोरखुपर-एलटीटी में गोरखपुर से 18 मार्च एलटीटी से 20 मार्च को एक स्लीपर कोच लगेगा

-लखनऊ ज.-जबलपुर एक्सप्रेस में लखनऊ से 16 व 20 मार्च व जबलपुर से 17 व 21 मार्च को एक स्लीपर एक लगेगा

-गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 18 मार्च को गोरखपुर व 20 मार्च को यशवंतपुर से एक स्लीपर लगेगा

उत्तर रेलवे चलाएगा मुंबई स्पेशल

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से लोकमान्य तिलक के बीच एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 4 अप्रैल से करने जा रहा है। ट्रेन संख्या 02111 का संचालन लोकमान्य तिलक से प्रत्येक शुक्रवार को होगा। ट्रेन का संचालन 4 अप्रैल से 27 जून 2014 तक होगा। ट्रेन लोकमान्य तिलक से सुबह 11.20 बजे चलेगी जो मनमाड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर होते हुए लखनऊ स्टेशन दूसरे दिन सुबह 11.40 बजे पहुंचेगी। इसी तरह लखनऊ से ट्रेन संख्या 02112 प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.50 बजे चलेगी जो लोकमान्य तिलक उक्त रेलखंड से होते हुए दूसरे दिन शाम 4.25 बजे रविवार को पहुंचेगी। ट्रेन का लखनऊ स्टेशन से संचालन 5 अप्रैल से 28 जून 2014 तक होगा।