ट्रेनों में लगेंगे इलेक्ट्रानिक रिजर्वेशन चार्ट
सफर से महीनों पहले रिजर्वेशन कराने के बाद भी चार्ट को में नाम तलाशने की दिक्कत से जल्द निजात मिलेगी। इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों के कोच पर कागज की लिस्ट के बजाए इलेक्ट्रानिक रिजर्वेशन चार्ट लगाने का फैसला किया है। इस कदम से न केवल बर्थ तलाशने में आसानी
By Ashish MishraEdited By: Updated: Fri, 04 Sep 2015 02:21 PM (IST)
बरेली (साजिद रजा खां)। सफर से महीनों पहले रिजर्वेशन कराने के बाद भी चार्ट को में नाम तलाशने की दिक्कत से जल्द निजात मिलेगी। इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों के कोच पर कागज की लिस्ट के बजाए इलेक्ट्रानिक रिजर्वेशन चार्ट लगाने का फैसला किया है। इस कदम से न केवल बर्थ तलाशने में आसानी होगी बल्कि बारिश, अंधेरे आदि में कागज का चार्ट फटने का डर नहीं रहेगा। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद, बरेली, देहरादून, लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, चंदौसी, सीतापुर, मेरठ, सहारनपुर, अंबाला, जम्मूतवी आदि स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों में इलेक्ट्रानिक रिजर्वेशन चार्ट लगेंगे। इसके लिए स्टेशनों से ट्रेनों के नाम और नंबर की रिपोर्ट मांगी गई है। यह रिपोर्ट पहुंचते ही आरक्षित कोच में इलेक्ट्रानिक रिजर्वेशन चार्ट लगाने का सिलसिला अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। नए चार्ट में रात को लाइट जलेगी, जिसके चलते घुप अंधेरे में भी यात्री अपना नाम-बर्थ आसानी से तलाश लेंगे। इसके साथ ही रिजर्वेशन चार्ट फटने और भींगने की दिक्कत खत्म होगी। इंटरनेट आधारित इलेक्ट्रानिक रिजर्वेशन चार्ट टिकट निरस्त होने पर अपडेट होता रहेगा।
स्टेशनों पर भी लगेंगे चार्ट : रेलवे पहले चरण में प्रमुख ट्रेनों में इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट लगा रहा है। इसका रिजल्ट देखने के बाद स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक (सीआइटी) दफ्तरों के बाहर भी इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट लगाने की तैयारी है। उत्तर रेलवे के जीएम एके पुठिया का कहना है कियात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ट्रेनों में इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट लगेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।