Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रक्षाबंधन पर गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रक्षाबंधन पर होने वाली भीड़ को देखते गोरखपुर से लखनऊ के रास्ते आनंद विहार तक तीन फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि ट्रेन नंबर 05039 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल गोरखपुर से 25, 27 और 30 अगस्त को दोपहर

By Nawal MishraEdited By: Updated: Sat, 15 Aug 2015 05:31 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रक्षाबंधन पर होने वाली भीड़ को देखते गोरखपुर से लखनऊ के रास्ते आनंद विहार तक तीन फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि ट्रेन नंबर 05039 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल गोरखपुर से 25, 27 और 30 अगस्त को दोपहर 3 बजे रवाना होगी।

यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती और गोंडा के रास्ते लखनऊ रात 8:15 होकर मुरादाबाद के रास्ते अगले दिन सुबह 5:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05040 आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल 26, 28 और 31 अगस्त को सुबह 7:50 बजे चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ शाम 6:20 बजे होते हुए गोरखपुर 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास की 11 और एसी सेकेंड व एसी 3 की एक-एक बोगी होगी।

रद रहेंगी कुशीनगर और एलटीटी

इटारसी-हरदा रेलखंड पर ट्रेन संचालन बहाल होने के बावजूद रेलवे ने 15, 17 और 19 अगस्त को आरंभ होने वाली 12541 गोरखपुर एलटीटी सुपरफास्ट और 12542 एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। 16 और 18 अगस्त की 11015 एलटीटी-गोरखपुर और 11016 गोरखपुर -एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

अतिरिक्त बोगियां

रेलवे 16 अगस्त को ट्रेन 12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस में लखनऊ से स्लीपर क्लास की एक बोगी लगाएगा। 12104 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस में पुणे से 21 अगस्त को स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। इसी तरह ट्रेन 15008 कृषक एक्सप्रेस में रविवार को लखनऊ से और 15007 अप कृषक एक्सप्रेस में 17 अगस्त को मंडुवाडीह से स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें