Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे ड्राइवर बन गए 'साहब'

लखनऊ। .. मैं तो साहब बन गया- यह जुमला अब ड्राइवर साहब भी गुनगुनाएंगे। बात रेलवे के ड्राइवर स

By Edited By: Updated: Wed, 11 Dec 2013 03:29 AM (IST)
Hero Image

लखनऊ। .. मैं तो साहब बन गया- यह जुमला अब ड्राइवर साहब भी गुनगुनाएंगे। बात रेलवे के ड्राइवर साहब की हो रही है। गार्ड की तरह ही रेलवे के ड्राइवर और असिस्टेंट की जी हजूरी करने के लिए बॉक्स पोर्टर रखे जाने का रास्ता साफ हो गया है।

एनईआर रेलवे में गत वर्ष वर्चस्व के साथ आई नरमू ने गार्ड की तरह ही रेलवे के ड्राइवर आदि को होने वाली दिक्कतों के बाबत परेशानी को गोरखपुर में आयोजित वार्षिक बैठक में रखा था। कई स्तर की वार्ता और मंत्रणा के बाद रेलवे के अधिकारियों ने नरमू द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। गार्ड की तरह ही चालकों को अब बॉक्स पोर्टर मिलेंगे। यह पोर्टर ट्रेन के रवाना होने से पूर्व चालक के टूल्स आदि का बक्सा इंजन में रखेंगे। इसके बाद जब ट्रेन गंतव्य में आकर रुकेगी तो बॉक्स पोर्टर इसमें रखे गए बॉक्स व अन्य चीजों के साथ सामान को उतार कर व्यवस्थित करेंगे। नरमू के प्रयासों से हुए इन आदेशों के बाद चालकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह व्यवस्था 13 दिसंबर से प्रभावी होगी। इसके लिए निजी एजेंसियों से अंतिम चरण की वार्ता और दस्तावेजी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस तरह की छोटी-छोटी सहूलियत के कारण रेलकर्मियों को बड़ी राहत मिलती है और महकमे के प्रति निष्ठा का भाव भी आता है।

----------

बैठक में यह मुद्दा नरमू ने रखा था। अब गार्ड की तरह ही रेलवे के चालकों को भी बॉक्स पोर्टर उपलब्ध कराए जाएंगे।

-हुकूम सिंह नेगी, शाखा मंत्री, नरमू

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर