Move to Jagran APP

अंसार नाई ने 25. 20 घंटे मुंह से कैंची चलाकर पकड़ी विश्‍व रिकार्ड की राह

कथक के क्षेत्र में रिकार्ड बनाने वाली सोनी के बाद अब काशी में अंसार नामक नाई मुंह में कैंची दबाकर लोगों के बाल काट रहे हैं। उन्‍हें अनवरत बाल काटते शाम चार बजे तक 20 घंटे हो गए। इस अवधि में 111 लोगों के बाल बना चुके हैं।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Thu, 05 May 2016 08:28 AM (IST)

लखनऊ। चेहरे पर आत्मविश्वास, तल्लीनता से घड़ी की टिकटिक और कैमरे की नजर के बीच सिर के बालों के एक-एक किनारों को करीने से मुंह में कैंची पकड़े हुए मोहम्मद अंसार बुधवार को संवार रहे थे। सड़क किनारे टेंट में इस प्रकार बाल काटते देख लोग बरबस ही रुककर उन्हें निहारते रहे। मंगलवार शाम आठ बजे से शुरू अंसार की मुहिम रात नौ बजकर 20 मिनट तक चली। 25 घंटे 20 मिनट तक लगातार मुंह में कैंची फंसाकर बाल काटते हुए उन्होंने रिकार्ड पूरा किया। जैसे ही घड़ी की सूइयों ने नौ बजाया वैसे ही हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ लोगों ने ढोल नगाड़े बजाने शुरू कर दिए। लोगों ने अंसार को फूल-मालाओं से लादकर खुशी जाहिर की।

बता दें, हाल ही में बनारस की ही सोनी चौरसिया ने कथक में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। अब यह दूसरा मौका है जब काशी से किसी ने रिकार्ड बुक के लिए दस्तक दी है, वह भी मुंह से कैंची पकड़कर। यह पहला मौका है जब किसी ने मुंह से कैंची पकड़कर बालों को इतनी लंबी अवधि तक बिना रुके काटा है। अंसार ने बताया दुबई फेस्टिवल में गिनीज बुक वाले आते हैं वहां मैंने उनसे इस बारे में चर्चा की थी। तब उन लोगों ने मुझसे चाइना या भारत में इसको करने के लिए कहा था। मेरे पास गिनीज बुक वालों का मेल आया। उन लोगों ने बातचीत के दौरान कहा कि आप पांच मिनट का अपना असली वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर लोड करें और एक फोटो हमें भेज दें, जिसके बाद हमारे दो तीन सवालों का जवाब भी देना होगा। अंसार ने बताया अभी तक मुंह से कैंची पकड़कर किसी ने बाल काटने का इतने लंबे समय तक रिकार्ड नहीं बनाया है। रिकार्ड के दौरान अंसार ने कुछ भी नहीं खाया, सिर्फ ग्लूकोज पीकर कार्य करते रहे। इस दौरान 118 लोगों ने अंसार बाल से कटवाए। रिकार्ड का हिस्सा बनने का आलम यह था कि रात को कुछ लोग सैलून में ही अपनी बारी के इंतजार करते-करते सो गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।