Move to Jagran APP

वाराणसी में एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, सुरक्षा घेरा सख्त

कोलकाता स्थित एयर इंडिया कार्यालय को उड़ाने और विमान को हाइजैक की धमकी देने के बाद वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 31 जनवरी तक एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीआइएसएफ के जवानों के अवकाश रद कर

By Nawal MishraEdited By: Updated: Tue, 06 Jan 2015 07:47 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ। कोलकाता स्थित एयर इंडिया कार्यालय को उड़ाने और विमान को हाइजैक की धमकी देने के बाद वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 31 जनवरी तक एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीआइएसएफ के जवानों के अवकाश रद कर दिए गए हैं। जवानों को आपात स्थिति से निबटने के लिए चौबीस घंटे मोर्चा लेने के एक्शन में मुस्तैद रहने को कहा गया है। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की सघन तलाशी के साथ ही कर्मचारियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। केंद्र व प्रदेश की खुफिया एजेंसियां भी एयरपोर्ट पर अपने स्तर से नजर रख रही है और प्रत्येक सूचनाओं को गंभीरता से ले रही है।

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूर्वांचल का एकमात्र इंटरनेशनल कस्टम एयरपोर्ट है। यहां से काफी संख्या में देशी विदेशी यात्रियों का आवागमन होता है। साथ ही यहां से बैंकाक, काठमांडू, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली की कई उड़ाने हैं। कोलकाता स्थित एयर इंडिया कार्यालय को उड़ाने और विमान को हाइजैक की साजिश का मामला सामने आने के बाद वाराणसी समेत सभी प्रमुख एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

एलबीएस (लाल बहादुर शास्त्री) एयरपोर्ट पर 31 जनवरी तक हाई एलर्ट रहेगा। एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में सिविल और सीआइएसएफ के जवान आने और जाने वालों पर सर्तक निगाहें रख रहे है। जबकि टर्मिनल भवन के अंदर और अन्य जगहों पर सीआइएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। विमान में बोर्डिंग से पहले एयरलाइंस के अधिकारी भी यात्रियों की अच्छी तरह से जांच कर रहे है। सिक्योरिटी होल्ड एरिया में सीआइएसएफ के अधिकारी और जवान यात्रियों की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। उनके सामानों की जांच में और अधिक सर्तकता बरती जा रही है। सुरक्षा प्रभारी सीआइएसएफ एयरपोर्ट एचके ब्रह्म ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा सीआइएसएफ का होता है। हमारे जवान चौबीस घंटे मुस्तैद हैं। स्वतंत्रता दिवस से लेकर अन्य गतिविधियों का खुलासा होने के कारण अलर्ट जारी किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।