Move to Jagran APP

भारत में निवेश के लिए तैयार है ईरान

लखनऊ। प्रदेश में कृषि, हस्तशिल्प व औद्योगिक उत्पाद के व्यापार की बहुत संभावनाएं हैं। इससे

By Edited By: Updated: Mon, 17 Feb 2014 01:08 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। प्रदेश में कृषि, हस्तशिल्प व औद्योगिक उत्पाद के व्यापार की बहुत संभावनाएं हैं। इससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंध बेहतर होंगे। प्रदेश से निर्यात बढ़ाने के लिए शीघ्र ही नीति बनाई जाएगी। यह बात ईरानी राजदूत गुलाम रजा अंसारी ने कहीं। उन्होंने कहा कि दोनों ही देशों को अपना एकप्रतिनिधिमंडल भेजकर नई व्यापारिक संभावनाएं तलाशनी होंगी। ईरान भारत के साथ व्यापार करने का तैयार है। गैस पाइप लाइन के बारे में बताते हुए गुलाम अंसारी ने कहा कि अगर हिंदुस्तान चाहता है तो ईरान समुद्र के रास्ते पाइप लाइन ला सकता है, हालांकि इसमें अधिक पैसा खर्च होगा। उन्होंने कहा कि जो मदरसा छात्र ईरान में पढ़ाई करना चाहते हैं उनको भेजने की जल्द व्यवस्था की जाएगी। गुलाम अंसारी ने कहा कि इस समय हिंदुस्तान के विभिन्न विश्वविद्यालयों में ईरान के सात हजार से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे है।

------------------

लखनऊ की संस्कृति से हुए रूबरू

जागरण संवाददाता, लखनऊ : प्रदेशवासियों को मुहब्बत का पैगाम देकर ईरानी राजदूत गुलाम रजा अंसारी रविवार शाम रवाना हो गये। दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन ईरानी राजदूत ने आसिफी इमामबाड़ा, इमामबाड़ा सिबतैनाबाद व इमामबाड़ा शाहनजफ सहित कई धार्मिक इमारतों की जियारत की, तो उलमा से मुलाकात कर ईरान-हिंदुस्तान के रिश्ते का बेहतर बनाने पर जोर दिया।

ईरानी राजदूत गुलाम रजा अंसारी रविवार को मदरसा नाजिमा गये। वहां उन्होंने वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना हमीदुल हसन से मुलाकात की। गुलाम रजा अंसारी ने मदरसा छात्रों से रूबरू होकर धार्मिक शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करने की अपील की। उन्होंने मदरसा छात्रों को आइटी सेक्टर में आगे आने पर जोर दिया। इसके बाद आसिफी इमामबाड़ा पहुंचकर शहर की संस्कृति से रूबरू हुए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।