Move to Jagran APP

अब खजाना जनता में बांटने का ऐलान करेंगे शोभन सरकार

लखनऊ। उन्नाव के डौंडिया खेड़ा स्थित राज राव रामबख्श सिंह के किले में खजाना होने के दावे प

By Edited By: Updated: Thu, 14 Nov 2013 01:38 AM (IST)

लखनऊ। उन्नाव के डौंडिया खेड़ा स्थित राज राव रामबख्श सिंह के किले में खजाना होने के दावे पर दृढ़ संत शोभन सरकार ने अब सरकार को एक नया प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि खजाने की खोज के लिए डीएम, डीजे, एसएसपी और उनके विश्वसनीय आइएएस अधिकारियों की कमेटी बना दी जाये। अगर अब इस प्रस्ताव पर विचार नहीं हुआ तो स्वर्ण भंडार जनता में बांट देने का एलान कर देंगे। फिर जैसे लैपटॉप बांटे गए वैसे ही सभी का हिस्सा तय कर देंगे।

संत शोभन सरकार ने कहा कि अगर अब सरकार ने इस बात को नहीं माना तो खोदाई कर रही एजेंसी के हटने के साथ ही जनता में खजाने को बांट दिया जाएगा। अगर एएसआइ का पहरा डौंडियाखेड़ा में है तो फिर आदमपुर में अधिकारी इसकी परख कर लें। मीडिया व अधिकारी खड़े हो जाएं खजाना दिखा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भर जाति, राजा के परिजनों, बौद्धों के दावों को रोकने की बात का आश्वासन मिले। साथ ही आरबीआइ में खजाना जमा हो। सरकार संत के वजूद को स्वीकार करे।

शोभन सरकार ने कहा कि अब उनको मीडिया के जरिए सार्वजनिक रूप से सामने आने में गुरेज नहीं रह गया। दूधी कगार आश्रम में पूजा समाप्त होने के बाद मीडिया को फोटो के साथ बयान जारी करेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।