किरन भारती, अजीत और सुल्तान खां बहराइच से बसपा प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा क्षेत्रवार बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में आज एक कदम आगे बढ़कर बसपा ने अपनी पार्टी के तीन उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा क्षेत्रवार बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में आज एक कदम आगे बढ़कर बसपा ने अपनी पार्टी के तीन उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। यह सभी बहराइच जिले के हैं। आगामी चुनाव में बहराइच सदर से अजीत प्रताप सिंह बसपा प्रत्याशी होंगे। यहां की दूसरी महत्वपूर्ण सीट बलहा से किरन भारती को मैदान में उतारा जाना है जबकि मटेरा से सुल्तान खां को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जोनल को-आर्डिनेटर लालजी वर्मा ने आज विधिवत इसकी घोषणा कर सभी को चुनाव तैयारियों में जुट जाने को कहा है। उल्लेखनीय है कि बसपा पहले विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए जाने का चलन है यही विधानसभा के प्रत्याशी भी माने जाते हैं।