Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लखनऊ के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरातफरी

बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन में एक फोन आया जिसमें स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

By amal chowdhuryEdited By: Updated: Wed, 10 May 2017 09:39 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरातफरी

लखनऊ (जेएनएन)। बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। कई रेल हादसों के पीछे आतंकी संगठनों के होने सबूत मिले। इसके अलावा राजधानी लखनऊ से ही यूपी चुनाव के बाद एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इसी क्रम में बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन में एक फोन आया है।

फोन पर चारबाग रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। यह धमकी भरा फोन चारबाग रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में किया गया था। इसके साथ ही फोन करने वाले ने अपना नाम 'चार्ली' बताया।

यह भी पढ़ें: तो बंद हो जाएंगे दो हजार रुपये के नोट

चारबाग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी का फोन ट्रेस किए जाने पर नंबर झारखंड का होने की जानकारी मिली है। हालांकि रेलवे प्रशासन इसे झूठी अफवाह बता रहा है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या-फैजाबाद और मथुरा-वृंदावन मिलाकर बनाए जाएंगे नगर निगम

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें