अब सभी छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण
लखनऊ (जाब्यू)। महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने को
By Edited By: Updated: Wed, 18 Jun 2014 12:00 AM (IST)
लखनऊ (जाब्यू)। महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नई पहल की है। अब सभी छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। साथ ही वीमेन पावर लाइन 1090 को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
महिलाओं पर बढ़ते जुल्म को लेकर चौतरफा घिरी सरकार की छवि दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार की सुबह एनेक्सी पहुंचते ही शीर्ष अफसरों को तलब किया। पुलिस महानिदेशक एएल बनर्जी और एडीजी इओडब्ल्यू सुतापा सान्याल समेत कई अफसरों से महिलाओं के उत्पीड़न सम्बंधी अपराधों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था के निर्देश दिए, जिससे कि विषम परिस्थिति में छात्राएं स्वयं अपनी रक्षा कर सकें। उन्होंने डीजी एएल बनर्जी और एडीजी व प्रभारी महिला सेल को समय-समय पर 1090 के दफ्तर का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने महिला हेल्पलाइन की मानीटरिंग स्वयं एसएसपी और एसपी द्वारा किए जाने के निर्देश दिए थे। हालांकि अभी तक इसके प्रभावी ढंग से लागू न हो पाने की वजह से उन्होंने डीजीपी को सक्रिय होने के निर्देश दिए।------------------वीमेन पावर लाइन के सभी चरणों का कार्य एक साथ होगा शुरू
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : वीमेन पावर लाइन 1090 को और अधिक प्रभावी बनाने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव आलोक रंजन ने चार चरणों में पूरा होने वाले इस हेल्पलाइन के कार्यो को एक साथ शुरू करने का निर्देश दिया है। शासन स्तर से यह निर्णय लिया गया है कि अब इस सेवा को विस्तार देते हुए इसके सभी द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरणों पर एक साथ यथाशीघ्र क्रियान्वयन कराया जाय। द्वितीय चरण के अन्तर्गत इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न, तृतीय चरण के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न एवं चतुर्थ चरण में महिला उत्पीड़न संबंधी सभी अपराधों, जैसे -घरेलू हिंसा, यौन एवं शारीरिक उत्पीड़न आदि में त्वरित कार्यवाही सम्मिलित है। किसी भी शिकायत के संबंध में पीड़िता को थाने या चौकी पर नहीं जाना होगा बल्कि आवश्यकता होने पर पुलिस स्वयं उनसे संपर्क करेगी। अभी तक वीमेन पावर लाइन 1090 द्वारा 2,26,019 शिकायतों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया जा चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।