Move to Jagran APP

मायावती योगी सरकार से मांग रहीं शिक्षामित्रों के लिए न्याय

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शिक्षामित्रों के आंदोलन का समर्थन किया और सरकार से न्यायसंगत नीति बनाने की मांग की है।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Tue, 12 Sep 2017 07:38 PM (IST)
Hero Image
मायावती योगी सरकार से मांग रहीं शिक्षामित्रों के लिए न्याय
लखनऊ (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शिक्षामित्रों के आंदोलन का समर्थन किया और सरकार से न्यायसंगत नीति बनाने की मांग की है। आज यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों पर मुसीबत का पहाड़ टूट रहा है लेकिन, सरकार से न्याय नहीं मिल पा रहा। शिक्षामित्रों का वेतन कम कर मात्र दस हजार रुपये मासिक  मानदेय पर शिक्षण कार्य करने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने सरकार के नकारात्मक रवैये की भत्र्सना करते हुए पुलिस द्वारा उत्पीडऩ बंद कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें: हनीप्रीत की तलाश में गृह मंत्रालय की गाइडलाइन और डेरा अनुयायियों की मदद

स्मारकों की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण 

बसपा प्रमुख ने कांशीराम ईको गार्डन की लगातार अनदेखी व उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए मूर्तियां चोरी होने के मामले को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि दलितों व पिछड़ों के महापुरुषों के आदर सम्मान के जुड़े हुए स्मारकों की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिला लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में नहीं दिखेगी अखिलेश-राहुल की दोस्ती

मायावती ने लखनऊ मेट्रो से संचालन में लगातार बाधाएं आने पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे प्रदेश की काफी बदनामी हो रही है। इस ओर सरकार को समुचित ध्यान देने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: Rebirth: लखीमपुर का जीतन खोल रहा पिछले जनम की एक-एक राज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।