मोदी गुजरात तक सीमित
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री
By Edited By: Updated: Sun, 03 Nov 2013 02:07 AM (IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का वजूद सिर्फ गुजरात तथा मीडिया तक ही सीमित है। जौनपुर में आज उन्होंने दावा किया कि इस बार केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और उसमें समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका होगी। देश की जनता भाजपा व कांग्रेस से नाराज है और दोनों को ही नकारने का मन बना चुकी है।
मुलायम सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी का वजूद महज गुजरात व टेलीविजन चैनलों तक ही सीमित है। उनको मीडिया ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा है। मुलायम ने कहा कि हम आजमगढ़ में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी को माकूल जवाब भी दे चुके हैं। अब सात नवंबर को मैनपुरी व बरेली में पार्टी की रैली है, वहां भी वहां उन्हें जवाब दे देंगे। आत्मविश्वास से लबरेज मुलायम सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव की ही तरह सपा को लोकसभा चुनाव में भी चमत्कारी सफलता मिलेगी और पार्टी 60 सीट जीतने में कामयाब होगी।अखिलेश सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उसे पूरा कर दिखा दिया। यही वजह है किसान, मजदूर, नौजवान व बेरोजगार उनके साथ हैं। सपा ने सत्रह अति पिछड़ी जातियों को सम्मान दिया अब अन्य दलों को उनकी याद आ रही है। मोदी के हालिया बयान कि कांग्रेस उन्हें 12 वर्षो से फंसाने की कोशिश कर रही है, बकवास बताते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा नेताओं के पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं रह गया है। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।