भाजपा कार्यकारिणी : हाईकोर्ट को नई उम्मीद दे गए मोदी
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्याय क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। यह पहला अवसर था जब कोई प्रधानमंत्री इस मंदिर में पहुंचा।
By Nawal MishraEdited By: Updated: Sun, 12 Jun 2016 08:35 PM (IST)
लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ तय समय से अधिक वहां रुके बल्कि न्याय क्षेत्र की समस्याओं से भी रूबरू हुए। यह पहला अवसर था जब कोई प्रधानमंत्री न्याय के इस मंदिर में बिना कार्यक्रम के पहुंचा। प्रधानमंत्री ने जजों के साथ चाय पी और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को यह कहकर खुश कर दिया कि 'आप सबको नाखुश नहीं होने देंगे।'
पश्चिमी खंडपीठ के मुद्दे पर उद्वेलित अधिवक्ताओं को इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य आश्वस्त कर चुके थे, इसलिए यह मुद्दा प्रधानमंत्री के सामने कई अन्य मांगों के साथ ही रखा गया। केशव प्रसाद पीएम के पहुंचने से लगभग तीन घंटे पहले बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में पहुंचे और अधिवक्ताओं के बीच कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने पश्चिम खंडपीठ को लेकर कोई बयान दिया। मीडिया में जो बयान आया है, वह सही नहीं है। इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न 3.50 बजे हाईकोर्ट पहुंचे। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वीके शुक्ल ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद इलाहाबाद और लखनऊ हाईकोर्ट के न्यायमूर्तियों से मिले। चाय पार्टी के बाद प्रधानमंत्री ने हाईकोर्ट के संग्र्रहालय को भी देखा और कांफ्रेंस रूम में हाईकोर्ट बार के पदाधिकारियों से मुलाकात की। बार के अध्यक्ष राधा कांत ओझा और महासचिव अशोक कुमार सिंह ने इलाहाबाद में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ज्यूडीशियल ट्रेनिंग खोलने समेत हाईकोर्ट के सामने पार्किंग, चैंबर, जजों की कमी आदि समस्याएं रखीं। शाम 4.54 बजे प्रधानमंत्री का काफिला राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक स्थल के लिए रवाना हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।