Move to Jagran APP

इंडियन मुजाहिद्दीन व सीबीआइ से होगा मुकाबला : मोदी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार तथा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की आ

By Edited By: Updated: Sat, 09 Nov 2013 04:23 AM (IST)
Hero Image

लखनऊ (अवनीश त्यागी)। सीमावर्ती तराई क्षेत्र में आतंकवादी संगठनों को ललकारते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, बौखलाई कांग्रेस अब इंडियन मुजाहिद्दीन और सीबीआइ को आगे करके लड़ रही है। अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, सपा और बसपा की तिकड़ी से नहीं इंडियन मुजाहिद्दीन व सीबीआइ से ही असली मुकाबला होगा। चुनावी मुकाबले से पहले ही हार मान चुकी कांग्रेस अब बौखलाकर बम, बंदूक और पिस्तौल के सहारे सत्ता में बने रहना चाहती है। सपा-बसपा उसकी मददगार बनी हैं। उन्होंने कहा 'वह अलग मिट्टी के बने है। आंतकवाद के आगे कभी नहीं झुकेंगे बल्कि मौका मिलने पर उसका जड़ मूल समेत नाश करेंगे।'

बहराइच में यूपी की तीसरी विजय शंखनाद रैली में मोदी करीब 45 मिनट के संबोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने आरपार की जंग के इरादे भी जाहिर किए। प्रदेश की प्रमुख ज्वलंत समस्याओं का हवाला देते हुए मोदी मुजफ्फरनगर दंगे में भाजपा विधायकों पर लगी रासुका निरस्त होने का जिक्र करना भी नहीं भूले। वोटबैंक की राजनीति के चलते यूपी में लोकतंत्र से खिलवाड़ होने का दोष सपा सरकार पर लगाया। उन्होंने अखिलेश को विजनहीन मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा कि जनता के हितों की चिंता करने के बजाए व्यक्तिगत इच्छाओं की पूर्ति केलिए सरकार चल रही है। खेतों में पानी और गांवों में 24 घंटे बिजली देने के बजाए लायन सफारी बनाने पर जोर है। अखिलेश द्वारा लिखे पत्र का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि लायन लेने के बजाए किसानों की आय बढ़ाने को गाय या बिजली मांगी होती तो उन्हें खुशी मिलती। सपा-बसपा को समान नीतियों वाली पार्टी करार देते हुए उन्होंने कहा कि मायावती को हाथी पसंद था और इन्हें लायन। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी दोनों एक समान है।

शहजादे का चेहरा न दिखने पर नोटिस : मोदी ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा विभिन्न टीवी चैनलों को भेजे नोटिस पर कांग्रेस को घेरा। उनका कहना था कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के संबोधन का ठीक कवरेज न होने के आरोप में जारी नोटिसों की असल वजह 27 अक्टूबर को शहजादे की दिल्ली रैली का लाइव प्रसारण नहीं करना रही।

स्थानीय समस्याओं को उठाया : अवध क्षेत्र में पस्त पड़ी भाजपा को संजीवनी देने के लिए मोदी ने स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बकाया गन्ना मूल्य, चीनी मिलों में पेराई शुरू न होने, बिजली संकट, जर्जर सड़कें और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए उन्होंने यूपी को देश की राजनीति का भाग्य नियंता बताया और समर्थन मांगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।