Move to Jagran APP

नेताओं को मिल रही सजा से मुलायम परेशान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव देश के राजनेताओं को दिन पर दिन हो रही सजा के

By Edited By: Updated: Tue, 04 Nov 2014 10:43 AM (IST)
Hero Image

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव देश के राजनेताओं को दिन पर दिन हो रही सजा के मामलों से काफी व्यथित हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद को सजा होने पर मुलायम ने कहा कि नेताओं से गलती हो जाए तो उन्हें सजा हो जाती है, लेकिन बड़े-बड़े लोग छूट जाते हैं।

मैनपुरी के करहल में अपने राजनीतिक गुरु पूर्व विधायक चौधरी नत्थू सिंह की 29वीं पुण्य तिथि पर करहल में आयोजित कार्यक्रम में मुलायम ने कहा कि मैं जानता हूं कि रसीद मसूद जीवन में कभी एक पैसा नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि नेता बहुत काम करते हैं, लेकिन उनकी परेशानी कोई नहीं समझता। उन्होंने कहा कि जयललिता तथा लालू प्रसाद यादव ने कितना काम किया है, लेकिन मामूली बातों में जेल भेजे गये।

उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल का मूल्य कम कर दिया, लेकिन चतुराई से कई अन्य टैक्स बढ़ा दिए। मैं कहना चाहता हूं कि देश चतुराई से नहीं, बल्कि जनता के विश्वास से चलता है। सपा मुखिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश से महंगाई खत्म कर दूंगा, चीन से जमीन वापस ले आऊंगा, लेकिन कुछ नहीं किया। मैं कहता हूं कि महंगाई खत्म नहीं कर सकते, तो कम तो कर सकते हो। उन्होंने चीन को धोखेबाज बताया और कहा कि चीन से मिले धोखे के सदमे से ही जवाहर लाल नेहरू की मौत हुई थी।

सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने पढ़ाई, लिखाई और सिंचाई मुफ्त कर दी है। ऐसा किसी भी सूबे में नहीं किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।