मंत्रियों को कठोर चेतावनी
लखनऊ, (जागरण ब्यूरो)। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव शायद पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों
By Edited By: Updated: Tue, 22 Oct 2013 05:20 AM (IST)
लखनऊ, । सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव शायद पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों से संतुष्ट नहीं हैं। आज पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में मुलायम ने मंत्रियों को कठोर चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि मंत्रियों के क्षेत्र में अगर सपा प्रत्याशी हारे तो फिर उन्हें सियासी भविष्य के बारे में खुद ही फैसला करना होगा। समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में नेताओं के सूबे की नौकरशाही के खिलाफ शिकायतों का पिटारा खोलने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बात अनसुनी करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही होगी। मुलायम सिंह भी बोले कि अधिकारियों को जनहित के और जायज कार्य करने ही होंगे।
टिकट कटेंगे, प्रत्याशी बदलेंगे : राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों में से कुछ ने लोकसभा प्रत्याशियों के निष्क्रिय होने और चुनाव नहीं जीत पाने का सवाल उठाया तो मुलायम ने कहा कि यदि ठोस और गोपनीय तरीके से जानकारी उपलब्ध करा दें तो 15 दिन में फैसला हो जाएगा। फिर कोई प्रत्याशी नहीं बदलेगा, जो रहेगा, उसे ही जिताना है। उनके लिए प्रत्याशियों को जिताएं और गुटबंदी दूर करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अब सतर्क हो जाना है। संगठन प्रत्याशियों के होर्डिंग, झडे, बैनर नजर आने चाहिए।-------------अफसरों से सभी को शिकायत
तीन घण्टे चली बैठक में हर दूसरे सदस्य ने शिकायतों का सिलसिला आगे बढ़ाया। एक महिला सदस्य ने मुलायम के मुख्यमंत्रित्व काल और मौजूदा सरकार की तुलना करते हुए कहा कि तब पंचम तल के अधिकारियों को समस्या मौखिक बता देने भर से समाधान हो जाता था, अब कई बार के स्मरण पत्र देने के बावजूद समस्या दूर नहीं होती। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मुलायम सिंह ने कहा अधिकारियों को जनहित के और जायज कार्य करने ही होंगे, ऐसी व्यवस्था करायी जाएगी। ------------------
17 पिछड़ी जातियों को एससी का दर्जा दिलाने का संकल्पकारागार मंत्री राजेंद्र चौधरी की ओर से पेश राजनीतिक प्रस्ताव में 17 पिछड़ी जातियों को एससी का दर्जा दिलाने के साथ सच्चर कमेटी की सिफारिश लागू कराने का अभियान चलाने का भी संकल्प लिया गया।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।