Move to Jagran APP

मोदी ने सारी सीमाएं लांघी

लखनऊ। मुसलमानों का सबसे बड़ा जमावड़ा मक्का में होता है, मुसलमानों की यह एकजुटता देखकर अच्छा लग

By Edited By: Updated: Tue, 17 Dec 2013 02:39 AM (IST)
Hero Image

लखनऊ। मुसलमानों का सबसे बड़ा जमावड़ा मक्का में होता है, मुसलमानों की यह एकजुटता देखकर अच्छा लगता है। यह बयान है भाजपा के प्रस्तावित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का। इस पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां की प्रतिक्रिया काफी तीखी है। वह इसे तुष्टीकरण के नजरिए से देखते हैं और कहते हैं कि मुसलमानों को खुश करने के लिए मोदी तुष्टीकरण की सारी सीमाएं लाघते जा रहे हैं।

आजम खां ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मोदी शायद यह भूल गए हैं कि सबसे बड़ा मजहबी जमावड़ा उत्तार प्रदेश के इलाहबाद में होने वाले कुंभ मेले में होता है जहां रोज 50 लाख से एक करोड़ श्रद्धालु एक साथ जमा होकर पूजा-अर्चना और गंगा स्नान करते हैं। इस बार संपन्न कुंभ मेले के अंतिम दिन लगभग तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना और गंगा स्नान किया। आजम खान ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि किस धर्म के मानने वाले कितने लोग कहां जमा होते हैं, बल्कि बुनियादी सवाल यह है कि किसकी कयादत में सभी मजहब के लोग सुरक्षित रहते हैं। मोदी को जरा पीछे मुड़कर देखना चाहिए कि उनकी ही सरकार में उनके राज्य में कितनी बड़ी तादाद में कत्ल-ए-आम किया गया और इस तरह से मजहबों के बीच सबसे ऊंची दीवार खड़ी करने की कोशिश मोदी द्वारा की गयी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।