धर्मांतरण पर बनेगा सख्त कानून : कलराज
केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री व सदर सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि जल्द ही धर्मांतरण पर सख्त कानून बनाया जाएगा। इसके लिए विपक्षी दलों का सहयोग जरूरी है। केंद्रीय मंत्री आज देवरिया में राज्य स्तरीय खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे
By Nawal MishraEdited By: Updated: Thu, 25 Dec 2014 09:33 PM (IST)
लखनऊ। केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री व सदर सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि जल्द ही धर्मांतरण पर सख्त कानून बनाया जाएगा। इसके लिए विपक्षी दलों का सहयोग जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री आज देवरिया में राज्य स्तरीय खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर काफी हो हल्ला हो रहा है। विपक्षी दल यदि इस पर सहयोग करते हैं तो धर्मांतरण पर सख्त कानून बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने शासनकाल में कई दलों को साथ लेकर सुशासन स्थापित किया। उनके 90वें जन्मदिन पर सुशासन के उपलक्ष्य में जिले में पहली बार राज्य स्तरीय गांधी ग्राम उद्योग प्रदर्शन लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि मुंबई में मोबाइल द्वारा खादी का प्रचार-प्रचार किया गया कपड़े भी बेचे गए, जिससे दस लाख रुपये की आमदनी भी हुई। मोबाइल से खादी का प्रचार दिल्ली में शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि लोग खादी के प्रति जागरूक हो रहे हैं और मेड इन इंडिया-शाइनिंग इंडिया को सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि एशियन डेवलेपमेंट बैंक में 900 करोड़ की मंजूरी खादी संस्थाओं के विकास लिए दिलाई गई है, जो बड़ी उपलब्धि है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।