Move to Jagran APP

फर्रुखाबाद, इलाहाबाद और बाराबंकी में पुलिस पर हमले, पिस्टल छीनी

उत्तर प्रदेश में पुलिस के घटते इकबाल का नतीजा खाकी को ही भुगतना पड़ रहा है। आज फर्रुखाबाद, इलाहाबाद और बाराबंकी में पुलिस को अप्रिय हालातों का सामना करना पड़ा।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Fri, 17 Jun 2016 11:53 PM (IST)

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में पुलिस के घटते इकबाल का नतीजा खाकी को ही भुगतना पड़ रहा है। आज फर्रुखाबाद, इलाहाबाद और बाराबंकी में पुलिस को अप्रिय हालातों का सामना करना पड़ा। पीडितों में चार दारोगा और दो सिपाही शामिल है। इनमें दो की वर्दी फटी एक की पिस्टल छीनी गई और एक की गर्दन पर पैर रखकर अपमानित किया गया।

उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

फर्रुखाबाद में पुलिस पर चार हमले

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ क्षेत्र में दो दारोगा पिटे तो मोहम्मदाबाद में चौराहे पर नशेड़ी ने सिपाही के गर्दन पर लात रख दिया। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम खिरियामुकुंद में दारोगा से उलझे ग्रामीण तो उनकी वर्दी तक फट गई। फतेहगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक अजीत शर्मा और भानु प्रकाश कल रात गश्त के बाद याकूतगंज से वापस आ रहे थे। ढाबे पर शोर सुनकर रुक गए। पुलिस देख राहुल व रामरतन निवासी जरोनी थाना नवाबगंज ने भानु प्रकाश और अजीत शर्मा के साथ अभद्रता करते मारपीट की। यहां मौजूद मनीष यादव और देवेंद्र यादव ने रोकने की कोशिश की तो राहुल व रामरतन के दो अन्य साथी भी आ गए और पुलिस से मारपीट करने लगे। फतेहगढ़ कोतवाली में भानु प्रकाश की तहरीर पर इसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।मोहम्मदाबाद मुख्य चौराहे पर एक युवक नशे में धुत होकर राहगीरों से गालीगलौज व महिलाओं से अभद्रता कर रहा था। कस्बा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और उसे थाने चलने को कहा। इस पर नशेड़ी युवक दारोगा और सिपाहियों से हाथापाई करने लगा। सूचना पर उपनिरीक्षक अभय सिंह व पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने नशेड़ी को जीप में लादने का प्रयास किया तो उसने आरक्षी पुष्पेंद्र की गर्दन पर लात रखकर दबा दी। नशेड़ी सिंह टेंपो लेकर मोहम्मदाबाद से ज्योंता जा रहा था। हरकमपुर निवासी सत्यभान के बकरे के टक्कर लग गई। सत्यभान ने बकरे को मार डालने की सूचना थाने में दी। उपनिरीक्षक इंद्रेश सिंह सिपाही के साथ खिरिया मुकुंद पहुंचे और ध्रुव को जबरन बैठाने लगे। यह देखकर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस से उलझ गए। इस दौरान उपनिरीक्षक इंद्रेश कुमार की वर्दी फट गई। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि फतेहगढ़ की घटना में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इलाहाबाद में थानेदार की पिस्टल छीनी,

मकान के विवाद में रात दारोगा की पिस्टल छीन ली गई और वर्दी फाड़ दी गई। इलाहाबाद के कीडगंज क्षेत्र के बाई का बाग मुहल्ले में रहने वाले कारोबारी रतन गुप्ता का कुछ लोगों से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार देर रात रतन की बेटी राजुल घर पर थी। आरोप है कि मुहल्ले में रहने वाले गोपाल ने साथियों के साथ उसके घर पर धावा बोल दिया। दरवाजा तोड़कर भीतर घुस गए और राजुल के साथ मारपीट करते हुए तमंचा दिखा तीन दिन में मकान खाली करने के लिए धमकाया। सूचना पर एसओ कीडगंज गरभू यादव विपक्षियों के घर दबिश देने पहुंचे। वहां पहुंचते ही गोपाल पक्ष के लोगों ने पुलिस को घेर लिया। इसी बीच कुछ महिलाओं ने एसओ की पिस्टल छीन ली और उनकी वर्दी फाड़ डाली। युवकों ने सिपाहियों को दौड़ा लिया तो वह थानेदार को छोड़कर भाग निकले। सूचना मिलने पर कई और थाने की फोर्स पहुंची। इसके बाद छीनी गई पिस्टल बरामद कर संतोष कुमार को असलहा व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में दो एफआइआर हुई है।

बाराबंकी में सिपाही को पीटा

बाराबंकी के शाहपुर सिदवी में आज एक सिपाही को बंधक बना लिया गया। ग्रामीणों ने इसकी जमकर पिटाई की। इस सिपाही ने महिलाओं के साथ छेडख़ानी की थी। यह सिपाही यहां चल रहे नाली विवाद को सुलझाने के लिए गया था। गांव में नाली निर्माण को लेकर संतलाल व राजकरन के बीच कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए सिपाही सुरेंद्र यादव शुक्रवार को शाहपुर सिदवी गया था। हालांकि गांव वाले कहते हैं कि इस मामले को तो हलका इंचार्ज मो. इंतजार ने कुछ दिन पहले ही समझौता कराकर शांत करा दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने आते ही नीरज कुमार पुत्र जसकरन को पकड़कर थाने लाने का प्रयास किया जिसको लेकर परिजनों से पुलिस की झड़प शुरू हो गई। इसी दौरान सिपाही सुरेंद्र यादव घर के अंदर घुस गया। तभी परिजनों ने दरवाजा बंद कर सिपाही को बंधक बना लिया और पिटाई की। सुरेंद्र को चोटें होने के कारण बाराबंकी रेफर किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।