Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

15 मिनट विलंब से चल रही ट्रेन आठ घंटे 'लेट' पहुंची

By Edited By: Updated: Sun, 06 Oct 2013 08:29 PM (IST)
Hero Image

बिहार से दिल्ली जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस के यात्री हुए परेशान

जागरण संवाददाता, लखनऊ : रेल कर्मियों की लापरवाही के कारण लखनऊ से दिल्ली जा रहे सैकड़ों यात्रियों को चारबाग स्टेशन पर परेशानी उठानी पड़ी। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) को शनिवार को बदले हुए मार्ग से लखनऊ आना था। ट्रेन के बारे में चारबाग स्थित पूछताछ केंद्र को सेंट्रल इंक्वायरी से बताया गया कि ट्रेन पंद्रह मिनट लेट है, लेकिन ट्रेन अपने निर्धारित समय से आठ घंटे विलंब से पहुंची। गलत सूचना मिलने के कारण पहुंचे यात्रियों को पूरी रात स्टेशन पर काटनी पड़ी।

रेल सूत्रों के मुताबिक सप्तक्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर होते हुए लखनऊ आती है। शनिवार को यह ट्रेन किन्हीं कारणों से सुल्तानपुर रेलखंड होकर आ रही थी। इस कारण ट्रेन विलंब हो गई। यात्रियों ने पूछताछ केंद्र पर ट्रेन विलंब के बारे में पूछा तो उन्हें पंद्रह मिनट विलंब से बताई गई। यह जानकारी सेंट्रल इंक्वायरी द्वारा दी गई थी। इसके बाद भी ट्रेन पंद्रह मिनट में स्टेशन पर नहीं पहुंची। इसको लेकर दर्जनों यात्रियों ने पूछताछ केंद्र पर नाराजगी व्यक्त की। दिल्ली जा रहे सुधीर, कल्पना ने बताया कि ट्रेन सप्तक्रांति एक्सप्रेस रात 11.35 पर आती है और 11.45 पर जाती है पर पांच अक्टूबर को ट्रेन अपने निर्धारित समय से आठ घंटे विलंब से पहुंची। यह ट्रेन रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे पहुंची। आसपास जिलों के यात्रियों को पूरी रात स्टेशन पर काटनी पड़ी, जबकि स्टेशन के आसपास रहने वाले यात्रियों ने सुबह 6 बजे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पकड़ी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें