Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे को दिखने लगा कोहरा

By Edited By: Updated: Sat, 26 Oct 2013 06:23 PM (IST)
Hero Image

क्रासर

28 दिसंबर से 16 फरवरी तक निरस्त रहेगी जनता एक्सप्रेस

पटना-कोटा एक्सप्रेस के मार्ग में किया बदलाव

जागरण संवाददाता, लखनऊ : रेल प्रशासन ने कोहरे के कारण हर वर्ष की तरह इस बार भी ट्रेनों के निरस्तीकरण का सिलसिला शुरू कर दिया है। इस क्रम में जनता एक्सप्रेस के निरस्त होने से हरिद्वार व देहरादून जाने वाले यात्रियों के सामने सबसे ज्यादा परेशानी खड़ी हो जाएगी। लखनऊ के लोगों के सामने सिर्फ दून एक्सप्रेस ही विकल्प के रूप में बचेगी। इसी तरह पटना से कोटा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।

वाणिज्य अधिकारियों के मुताबिक अप जनता एक्सप्रेस 14265 का निरस्तीकरण 28 दिसंबर 2013 से 15 फरवरी 2014 तक और डाउन जनता एक्सप्रेस 14266, 29 दिसंबर 2013 से 16 फरवरी 2014 तक निरस्त रहेगी। इस ट्रेन के निरस्त रहने से बनारस, लखनऊ से हजारों यात्रियों डेढ़ महीने तक परेशानी उठानी पड़ेगी। इसी तरह पटना कोटा एक्सप्रेस व कोटा पटना एक्सप्रेस का मार्ग कानपुर सेंट्रल-टुंडला आगरा के स्थान पर कानपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज होकर कर दिया गया है। इस ट्रेन से टुंडला व आगरा जाने वाले यात्रियों को कुछ दिनों तक अपने विकल्प तलाशने होंगे।

इसी तरह चौरी चोरा एक्सप्रेस इलाहाबाद सिटी से गोरखपुर के मध्य चलेगी व कानपुर-अनवरगंज से इलाहाबाद सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। अप में ट्रेन संख्या 15004 का संचालन 28 दिसंबर 2013 से 16 फरवरी 2014 तक निरस्त रहेगा। डाउन में ट्रेन संख्या 15003 का संचालन 29 दिसंबर 2013 से 16 फरवरी 2014 तक निरस्त रहेगा।

रेलवे ने सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस (14005) को 29 दिसंबर 2013 से 16 फरवरी 2014 तक निरस्त कर दिया है। इसी तरह आनंद विहार से सीतामढ़ी के बीच संचालित लिच्छवी एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या (14006) आनंद विहार टर्मिनल से 28 दिसंबर 2013 से 15 फरवरी 2014 तक निरस्त रहेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें