Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रामदेव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

लखनऊ (राब्यू)। कांग्रेस ने आज योग गुरु बाबा रामदेव पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का

By Edited By: Updated: Fri, 25 Apr 2014 08:57 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ (राब्यू)। कांग्रेस ने आज योग गुरु बाबा रामदेव पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से उनकी शिकायत की। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग से मिला और बाबा रामदेव के योग शिविर को लेकर एक ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री ओंकारनाथ सिंह एवं प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत भी शामिल थे।

ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि बाबा रामदेव 25 अप्रैल को लखनऊ में चार स्थानों पर नि:शुल्क योग दीक्षा एवं राष्ट्र निर्माण सभा आयोजित की है और इसके जरिए भाजपा का प्रचार किया है। उन्होंने कदाचित इसके लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति भी नहीं प्राप्त की है। रामदेव द्वारा राजनीतिक दल विशेष का प्रचार किए जाने की जांच कराते हुए उनके विरुद्ध यथोचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर