Move to Jagran APP

प्रदेश में आतंकी घटनाएं रोकने की तैयारियां और पुख्ता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार आतवादियों से निपटने की हर संभव तैयारी में लगी है। राजधानी लखनऊ

By Edited By: Updated: Sun, 03 Aug 2014 12:53 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार आतवादियों से निपटने की हर संभव तैयारी में लगी है। राजधानी लखनऊ में किसी संभावित घटना को रोकने के निवारक उपाय किए जा रहे हैं। इसी तहत आज एनएसजी कमाडो ने क्लार्क अवध होटल में आतंकवादियों के घुसे होने की सूचना पर तलाशी अभियान (मॉक ड्रिल) छेड़ा।

उधर आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) अपनी तैयारियों में लगा है। वह शीघ्र तिहाड़ जेल दिल्ली में निरुद्ध यासीन भटकल, असद उल्ला हड्डी जैसे चार आतंकवादियों से पूछताछ करने के लिए दिल्ली जाएगा। अदालत ने एटीएस को पूछताछ की इजाजत दे दी है। इन आतंकियों से दस साल के दौरान यूपी में वारदात में संलिप्त आतंकी संगठन और उनके कारिंदों के बारे में पूछताछ की जाएगी। 11 अगस्त तक एटीएस के अधिकारी यह पूछताछ पूरी कर लेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।