Move to Jagran APP

राहुल के प्रयास से रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के गांव तक बनेगी सड़क

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के गोद लिए गांव बरौलिया तक सात किलोमीटर सड़क का निर्माण कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रयास से होने जा रहा है। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2016 11:05 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के गोद लिए गांव बरौलिया तक सात किलोमीटर सड़क का निर्माण कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रयास से होने जा रहा है। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। नौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही सीआरएफ (सेंट्रल रोड फंड) द्वारा कराया जाएगा। अमेठी के बरौलिया के लोग आम चुनाव 2014 से पहले से ही सड़क की मांग करते आ रहे हैं। बरौलिया के सैंकड़ों ग्रामीण प्रधान सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में राहुल गांधी का घेराव करने जिला मुख्यालय गौरीगंज तक पहुंचे थे। सांसद प्रतिनिधि चंद्रकांत दूबे के आश्वासन के बाद सभी वापस लौट गए और उस दौरे के अंतिम दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बरौलिया के कमाल नगर पहुंच सड़क की हालत देखी थी। सांसद ने ग्रामीणों के बीच सड़क का निर्माण करवाए जाने का वादा किया था। सड़क न बनने से नाराज ग्रामीण आम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के साथ खड़े रहे। स्मृति की ही कोशिशों से रक्षामंत्री ने प्रधानमंत्री आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत इस गांव को गोद लिया। अब उसी गांव को सुलतानपुर- रायबरेली राजमार्ग से जोडऩे के लिए सड़क का निर्माण सांसद राहुल गांधी की पहल पर सीआरएफ ने दिसंबर 2015 में स्वीकृति प्रदान करते हुए जल्द सड़क बनवाने का आदेश दिया है। सांसद प्रतिनिधि मान सिंह का कहना है कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो नए वित्तीय वर्ष में सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।