Move to Jagran APP

संवादी : भाषा के रूप में भावनाओं की अभिव्यक्ति

संगीत नाटक अकादमी में तीन दिवसीय संवादी में विभिन्न रंगों में रंगा एक ऐसा आयोजन, जहां विचारों का आदान-प्रदान होगा तो साहित्य व संगीत संग युवा भारत की प्रतिभा अपनी आवाज बुलंद करेगी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2016 08:47 PM (IST)
लखनऊ (जेएनएन)। भावनाओं की अभिव्यक्ति का मंच यानी जागरण संवादी। आज से लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में तीन दिवसीय संवादी में विभिन्न रंगों में रंगा एक ऐसा आयोजन, जहां विचारों का आदान-प्रदान होगा तो साहित्य व संगीत संग युवा भारत की प्रतिभा अपनी आवाज बुलंद करेगी।

संगीत नाटक अकादमी में आयोजित तीन दिवसीय साहित्यिक परिचर्चा में आज से ज्ञान की अद्भुत ज्योति का संचार होगा और मनोरंजन की पाठशाला ठहाकों से गूंज उठेगी।

यह भी पढ़ें- आओ करें खुलकर संवाद, संगीत नाटक एकेडमी में साहित्यिक परिचर्चा

ताजा होंगी बचपन की यादें

'कला, कूची और कलम : बचपन से संवाद' विषय बचपन की सुनहरी यादें ताजा करेगा। मशहूर कार्टूनिस्ट आबिद सुरती व अभिनेता विनय पाठक इस विषय पर लोगों से रूबरू होंगे।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोहन की दूरदृष्टि से ही दैनिक जागरण सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला अखबार

आज भी लोग कार्टून कोना 'ढब्बू जी' के लिए आबिद सुरती को याद करते हैं। आबिद को उनकी कहानी संग्रह 'तीसरी आंख' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। मशहूर अभिनेता विनय पाठक आबिद के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें- मीठी यादें छोड़ गया संवादी

आबिद सुरति, विनय पाठक व राशि बन्नी से युवा उद्यमी स्वप्निल कांत दीक्षित संवाद करेंगे। स्वप्निल वह ओला कैब के मार्केटिंग हेड हैं।

युवा भारत

'नई अनुगूंजें' कार्यक्रम में युवा अपने विचार अभिव्यक्त करेंगे। इस कार्यक्रम में दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज में हिंदी की असिस्टेंट प्रोफेसर अपराजिता शर्मा मौजूद रहेंगी।

यह भी पढ़ें- आओ संवाद करें : नवाबों की नगरी में फिर सजी महफिल-ए-गुफ्तगू

वहीं लल्लनटॉप डाट कॉम से जुड़ी प्रतीक्षा पांडे, फेसबुक पर अनोखे अंदाज में टिप्पणी करने के लिए पहचानी जाने वाली स्वाति मिश्र और फेसबुक पर अनोखी कहानियों की रचनाकार रीवा सिंह अपने भाव व्यक्त करेंगी। इन युवाओं से स्टोरी टेलर वत्सला श्रीवास्तव संवाद करेंगी।

यह भी पढ़ें- डराते हैं बॉयोपिक के खतरे

नवाबों की नगरी यादों के झरोखे से : अवध के अनमोल रत्नों को इसमें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम में शाम 04:10 से 5:10 बजे तक राम आडवाणी, जुगुल किशोर, मुद्रा राक्षस एवं प्रोफेसर मलिकजादा मंजूर अहमद को याद किया जाएगा। इतिहासकार योगेश प्रवीन, वरिष्ठ रंगकर्मी सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ साहित्यकार अखिलेश व वरिष्ठ उर्दू शायर अनवर जलालपुरी उनका स्मरण करेंगे।

यह भी पढ़ें- स्वान्त: सुखाय लेखन इज्जत बचाने के लिए पाखंड

कामर्शियल फिक्शन : मशहूर लेखक पंकज दुबे व सुजाता एस सबीना 'इंपैक्ट ऑफ डिजिटल ओवरड्राइव इन कामर्शियल फिक्शन' पर खुलकर चर्चा करेंगे। इस दौरान द क्विंट के सलाहकार संपादक सुरेश मैथ्यू उनसे संवाद करेंगे।

यह भी पढ़ें- चौक की कोठरी में कानपुर जाते थे नागर जी

काव्य रस की बहेगी बयार : एसएनए में देर शाम करीब 07:20 बजे से काव्य महफिल सजेगी। इसमें प्रसिद्ध कवि कृष्ण कल्पित, मशहूर शायर शकील आजमी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आशीष त्रिपाठी, बद्री नारायण, रामाज्ञा शशिधर, अविनाश मिश्र व नाजिश अंसारी काव्य रस से वहां पर लोगों को भावविभोर करेंगे।

यह भी पढ़ें- संवादी : पेट भरा और मन भी भरा

यहां सजेगा मजनूं का टीला : संवादी के पहले दिन रात नौ बजे हिंदी फिल्मों के मशहूर युवा गीतकार राजशेखर अपनी प्रस्तुति देंगे। वह कविताओं की रचना भी करते हैं। राजशेखर की कविताओं की सांगीतिक प्रस्तुति 'मजनूं का टीला' नाम से मशहूर है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।