सोनिया गांधी को जेल जाना ही पड़ेगा : सुब्रमण्यम स्वामी
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता डा. सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि यंग इंडियन कंपनी और नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जेल जाना पड़ेगा। मुजफ्फनगर में कल एक कार्यक्रम में उन्होंने फिर दोहराया कि हिंदू-मुस्लिमों का डीएनए एक है। इसके लिए वह
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sun, 22 Mar 2015 12:44 PM (IST)
लखनऊ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता डा. सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि यंग इंडियन कंपनी और नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जेल जाना पड़ेगा। मुजफ्फनगर में कल एक कार्यक्रम में उन्होंने फिर दोहराया कि हिंदू-मुस्लिमों का डीएनए एक है। इसके लिए वह कहीं भी कभी भी बहस के लिए भी तैयार हैं।
मुजफ्फरनगर में नई मंडी में नववर्ष पर आयोजित एक समारोह में डा. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ïयंग इंडियन कंपनी और नेशनल हेराल्ड का मामला कोर्ट में है। सुनवाई के बाद उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हारेंगी और उन्हें जेल जाना पड़ेगा। मुजफ्फरनगर ऐसा क्षेत्र है जो थोड़ा संकट से गुजरा है। लोग परेशान हैं। झूठी एफआईआर वापस लेने को लेकर वह मुलायम सिंह व रामगोपाल यादव से मिले हैं। उन्होंने ऐसे लोगों की लिस्ट बनाकर देने को कहा है। डॉ. स्वामी ने कहा कि स्वच्छ सरकार, भ्रष्टाचार मिटाने, लोगों को जोडऩे को लेकर भाजपा को विजय मिली और केन्द्र में सरकार बनी। भ्रष्टाचार की जड़ को खत्म करने के लिए वह इनकम टैक्स को खत्म करने के पक्षधर हैं। विदेशों में 120 लाख करोड़ रुपये काला धन जमा है। उसे छुड़वाने के लिए कई तरह से प्रयास हो सकते हैं। उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में कड़े कदम उठायेगी।डॉ. स्वामी ने कहा कि हिन्दुत्व को मजबूत करने को जात-पांत की भावना से ऊपर उठना होगा। डीएनए के आधार पर भी हम सब भारतीय एक ही हैैं। इनमें मुसलमान भी शामिल हैं। उन्होंने अपना पुराना बयान दोहराते हुए कहा कि मंदिर निर्माण के समय 41 दिन तक पूजा होती है। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होती है। उसका मालिक भगवान है। हम मंदिर के ट्रस्टी बन सकते हैैं मालिक नहीं। मंदिर सदा के लिए होता है। कई देशों में मुस्लिमों का तर्क है कि मस्जिद केवल नमाज पढऩे का स्थान है। मुस्लिम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन आदि पर भी नमाज अदा करते हैं। वह मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं रखते। इस कारण मुस्लिम देशों में सार्वजनिक उपयोग के लिए मस्जिद तोड़ी जाती हैं। देश में ब्रिटिश काल में भी मस्जिद तोड़ी जाती थी। इस मुद्दे पर वह अपने स्तर के किसी भी मुस्लिम बुद्धिजीवी से डिबेट को तैयार हैं।
उन्होंने कई उदाहरण देते हुए चर्च को भी प्रार्थना स्थल बताया। राम मंदिर पर कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सिद्ध कर दिया कि अयोध्या में मंदिर था। 2016 शुरू होते ही मंदिर निर्माण पर तीव्र गति से काम शुरू हो जाएगा।हाशिमपुरा नरसंहार से एक दिन पहले चिदम्बरम मेरठ में थे
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा हाशिमपुरा कांड में सपा सरकार हाईकोर्ट में काउंटर एफिडेविट दाखिल नहीं कर रही है। इसमें सोलह पीएसी के जवानों पर 42 मुस्लिमों के नरसंहार का आरोप है। आरोपियों में एक मुस्लिम भी है। 20 किलोमीटर दूर ले जाकर मुरादनगर नहर पर जाकर उनके कत्लेआम को अंजाम देने के आरोप से मैं सहमत नहीं। नरसंहार से एक दिन पहले पूर्व तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री पी. चिंदबरम मेरठ में थे। उनकी (सुब्रमण्यम स्वामी) अपील के बाद पी. चिंदबरम का नाम जोडऩे को कोर्ट ने तत्कालीन मुलायम सरकार को नोटिस दिया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि जिस बैठक में चिदम्बरम मौजूद थे। उस बैठक में उन्होंने मेरठ की तत्कालीन सांसद मोहसिना किदवई को भी नहीं आने दिया था।पढ़ेंः पीएम ने की 'मन की बात', 'भूमि अधिग्रहण बिल पर फैलाया जा रहा है भ्रम'पढ़ेंः अफस्पा हटाने के मुद्दे पर भाजपा के तेवर कड़े, कहा 'आतंकवाद बर्दाश्त नहीं'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।