Move to Jagran APP

तंजील अहमद की हत्या का राजफाश करने में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

बीएसएफ में सहायक सेनानायक (डीएसपी रैंक) और फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) में निरीक्षक पद पर तैनात तंजील अहमद की हत्या को सुरक्षा एजेंसियों ने चुनौती के रूप में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एनआइए अफसर के शरीर में 40 गोलियों के निशान मिले हैं।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Sun, 03 Apr 2016 08:26 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एनआइए अफसर तंजील अहमद के शरीर में 40 गोलियों के निशान मिले हैं।बीएसएफ में सहायक सेनानायक (डीएसपी रैंक) और फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) में निरीक्षक पद पर तैनात तंजील की हत्या मामले की मानीटरिंग कर रहे अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि साजिश का राजफाश करने के लिए मुख्यालय से घटनास्थल पर एसटीएफ, एटीएस और एनआइए की टीमें भेजी गयी हैं। महत्वपूर्ण जांचों से जुड़े एक अधिकारी की हत्या को सभी एजेंसियों ने बहुत गंभीरता से लिया है। इसके वर्कआउट के लिए पूरी ताकत लगायी जाएगी। मौके पर एसटीएफ के आइजी राम कुमार, एटीएस के आइजी असीम अरुण और एनआइए लखनऊ के डीआइजी प्रशांत कुमार पहुंच गये हैं। तंजील से जुड़े हर पहलुओं की छानबीन की जा रही है। चौधरी ने कहा कि घटना में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। फोरेंसिक साइंस लैब की एक विशेष टीम को साक्ष्य एकत्र करने को भेजा गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले 40 गोलियों के निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एनआइए अफसर तंजील अहमद के शरीर में 40 गोलियों के निशान मिले हैं। इनमें से 12 गोलियां शरीर में धंसी मिलीं, जबकि नौ आर-पार हो गईं। बाकी गोलियां शरीर को छूकर निकलीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि तंजील पर नाइन एमएम की पिस्टल से फायरिंग की गई। सिर, पीठ, कंधे, चेहरा, पेट, सीना, कमर और जांघ में गोलियों की रगड़ के निशान साफ दिखाई दिए। पोस्टमार्टम सीएमएस वीके खरे की निगरानी में डॉ. राजेंद्र सिंह सैनी और डॉ. नीरज शर्मा के पैनल ने किया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।