तंजील अहमद की हत्या का राजफाश करने में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
बीएसएफ में सहायक सेनानायक (डीएसपी रैंक) और फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) में निरीक्षक पद पर तैनात तंजील अहमद की हत्या को सुरक्षा एजेंसियों ने चुनौती के रूप में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एनआइए अफसर के शरीर में 40 गोलियों के निशान मिले हैं।
लखनऊ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एनआइए अफसर तंजील अहमद के शरीर में 40 गोलियों के निशान मिले हैं।बीएसएफ में सहायक सेनानायक (डीएसपी रैंक) और फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) में निरीक्षक पद पर तैनात तंजील की हत्या मामले की मानीटरिंग कर रहे अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि साजिश का राजफाश करने के लिए मुख्यालय से घटनास्थल पर एसटीएफ, एटीएस और एनआइए की टीमें भेजी गयी हैं। महत्वपूर्ण जांचों से जुड़े एक अधिकारी की हत्या को सभी एजेंसियों ने बहुत गंभीरता से लिया है। इसके वर्कआउट के लिए पूरी ताकत लगायी जाएगी। मौके पर एसटीएफ के आइजी राम कुमार, एटीएस के आइजी असीम अरुण और एनआइए लखनऊ के डीआइजी प्रशांत कुमार पहुंच गये हैं। तंजील से जुड़े हर पहलुओं की छानबीन की जा रही है। चौधरी ने कहा कि घटना में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। फोरेंसिक साइंस लैब की एक विशेष टीम को साक्ष्य एकत्र करने को भेजा गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले 40 गोलियों के निशान